मध्यप्रदेश

mp election 2023:विंध्य की 30 सीटों में किसकी होगी जीत!

mp election 2023:2018 विंध्य में कहां से कौन विधायक बना!

 

 

 

 

mp election 2023:मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदान 17 नवंबर को संपन्न हो चुके हैं.मतदान पूर्ण होने के बाद प्रदेश में किसकी सरकार बन रही है अभी संशय बरकरार है. मध्यप्रदेश के विंध्य क्षेत्र में 65 फ़ीसदी मतदान हुआ है.विंध्य 30 सीटों में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है. ऐसे में राजनीतिक विश्लेषकों की नजरे विंध्य की सीटों पर टिकी हुई है.

 

विंध्य के रीवा विधानसभा 2018 के परिणाम

रीवा विधानसभा अंतर्गत 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस का सुपड़ा साफ कर दिया था. रीवा जिले की आठ विधानसभा सीट मे 8 सीट भाजपा भाजपा को मिली थी. रीवा विधानसभा से राजेंद्र शुक्ल ने अपने प्रतिद्वंदी अभय मिश्रा को 18089 वोटो से चुनाव हराया था. सिरमौर विधानसभा में दिव्यराज सिंह कांग्रेस की अरुणा विवेक तिवारी को 13401 मतों से पराजित किया था. सेमरिया विधानसभा से बीजेपी के केपी त्रिपाठी ने त्रियुगी नारायण शुक्ला को 7776 वोटो से पराजित किया था.त्योथर विधानसभा से श्यामलाल द्विवेदी ने रमाशंकर पटेल को 5343 मतों से पराजित किया था.मऊगंज विधानसभा से प्रदीप कुमार पटेल ने कांग्रेस के सुखेंद्र सिंह बन्ना को 11092 वोटो से चुनाव हराया था. देवतालाब विधानसभा से गिरीश गौतम ने बसपा समाज पार्टी के उम्मीदवार सीमा जयवीर सिंह को 1080 मतों से चुनाव में शिकस्त दी थी. जबकि मनगवा विधानसभा से पंचू लाल प्रजापति ने बबीता साकेत को 18530 मतों से पराजित किया था.वहीं पर गुढ विधानसभा से बीजेपी के नागेंद्र सिंह ने कपिल ध्वज सिंह को 7828 वोटो से हराया था.

 

सतना विधानसभा के चुनाव परिणाम 2018

सतना विधानसभा क्षेत्र में कुल 7 सीट आती है. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को तीन सीट मिली थी.जबकि कांग्रेस को भी तीन सीट प्राप्त हुई थी. जबकि एक सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने जीत दर्ज की थी. 2018 विधानसभा चुनाव में सतना सीट से सिद्धार्थ कुशवाहा ने बीजेपी के उम्मीदवार शंकर लाल तिवारी को 12588 वोटो से चुनाव हराया था.वही चित्रकूट विधानसभा से नीलांशु चतुर्वेदी ने बीजेपी के सुरेंद्र सिंह अहिरवार को 10198 वोटो से हराया था. रैगांव विधानसभा क्षेत्र से कल्पना वर्मा ने बीजेपी के प्रतिमा बागरी को 12290 वोटो से हराया था.नागौद विधानसभा से बीजेपी के नागेंद्र सिंह ने कांग्रेस के यादवेंद्र सिंह को 1234 वोटो से हराया था. मैहर विधानसभा से बीजेपी के नारायण त्रिपाठी ने कांग्रेस के श्रीकांत चतुर्वेदी को 2984 वोटो से हराया था.

 

 

हम आपको बता दें की सीधी विधानसभा 2018 के चुनाव परिणाम में सीधी विधानसभा की चार सीटों में से भाजपा ने तीन सीट पर विजय प्राप्त की थी.जबकि एक सीट ही कांग्रेस को मिली थी. सीधी के चुरहट विधानसभा में शरतेन्दु तिवारी ने कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय अर्जुन सिंह राहुल को 6402 वोटो से हराया था.वहीं पर सिंगरौली विधानसभा 2018 के चुनाव परिणाम में बीजेपी ने सिंगरौली विधानसभा की तीनों सीटों पर विजय प्राप्त की थी.

 

विंध्य क्षेत्र में किसका पलडा भारी

राजनीतिक विश्लेषकों की माने तो विंध्य क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस के बीच इस बार कड़ी टक्कर होने की संभावना है.2023 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने विंध्य की सभी सीटों पर पूरी ताकत झोक दी थी. ऐसे में चुनाव परिणाम आने के बाद ही पता लग पाएगा कि विंध्य क्षेत्र में किस पार्टी को कितनी सीट मिलती है.हालांकि पूर्व में एग्जिट पोल में विंध्य क्षेत्र की सीटों पर बीजेपी का दबदबा कायम था. हम आपको बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे.

Rewa news:हनीट्रैप कराकर महिला के सामने दोस्त को मौत के घाट उतारा आरोपी गिरफ्तार

Leave a Reply

Related Articles