Mp election 2023:मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनाव नजदीक आ रहे हैं. बीजेपी और कांग्रेस ने तैयारियां जोरो पर है.इस बीच ऐसी खबरें आ रही है कि इंडिया गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच दूरी बढ़ती हुई नजर आ रही है.इंडिया एलाइंस को लेकर अखिलेश यादव ने एक बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि मुझे पहले पता होता कि विधानसभा स्तर पर इंडिया का गठबंधन नहीं है तो हमारी पार्टी के लोग कभी मिलने नहीं जाते. और ना ही कांग्रेस के लोगों को सूची देते.
इंडिया और कांग्रेस के बीच मध्यप्रदेश में नहीं हुआ गठबंधन
हम आपको बता दें कि मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीट है. जिसमें कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ रही है.मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच इंडिया गठबंधन के तहत समझौता हो गया था. जिसमें समाजवादी पार्टी को 9 सीट पर प्रत्याशी देने का फैसला किया गया था. लेकिन इसके बाद सीट के बंटवारे पर समझौता नहीं हो पाया. बुधवार को समाजवादी पार्टी ने 22 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है जबकि कांग्रेस ने इन सीटों पर अपने प्रत्याशी पहले ही उतार चुकी है.
इंडिया गठबंधन को लगा झटका
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के फैसले से इंडिया गठबंधन के बीच की फूट शुरू हो गई है. राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया गठबंधन के लिए बड़ा झटका है. जिस पर अखिलेश यादव ने निराशा जाहिर करते हुए कहा कि यह मुझे पहले दिन पता होता की विधानसभा स्तर पर इंडिया का कोई गठबंधन नहीं है. तो हमारी पार्टी के लोग कभी मिलने नहीं जाते. इंडिया गठबंधन को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी निशाना साधा है.