MP ELECTION 2023 Exit poll live update :किस पार्टी की बन रही सरकार
MP ELECTION 2023 : एग्जिट पोल के नतीजे आये सामने
Exit Poll Results 2023 Live Updates:madhyapradesh exit poll
MP ELECTION EXIT POLL 2023 :मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में टाइमस नाउ एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा को 126 सीट वहीं पर कांग्रेस को 89 सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं. जबकि अन्य को 15 सीट मिल सकती हैं.
सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 118 सीट मिलती हुई नजर आ रही हैं.जबकि भाजपा को 98 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है.
जन की बात के एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा को 118 सीट कांग्रेस को 105 सीट मिलती हुई दिख रही हैं. जबकि अन्य दल को 7 सीट मिल सकती है.
सीएसडीएस के एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा को मध्य lप्रदेश में 94 सीट मिलती हुई दिख रही हैं वहीं पर कांग्रेस को 126 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है.
News24 के एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा को 110 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं पर कांग्रेस को 115 सीट मिल सकती हैं.
टुडे चाणक्य के एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा को 103 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं कांग्रेस को 125 सीट मिलने का अनुमान है.
2018 विधानसभा चुनाव में भाजपा को 109 सीट मिली थी जबकि कांग्रेस को 114 सीट मिली थी. जबकि अन्य को 7 सीट मिली थी.
Exit Poll Results 2023 Live Updates:, Chhattisgarh,exit poll
छत्तीसगढ़ में आज तक एक्सेस माय एग्जिट पोल में कांग्रेस को 40 से 50 सीट मिलने का अनुमान जताया है. वहीं पर भाजपा को 36-46 सिम मिलने का अनुमान जताया है.
छत्तीसगढ़ में इंडिया टीवी के एग्जिट पोल के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनती हुई दिख रही है. एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस को 46 से 56 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं पर भाजपा को 30 से 40 सीट मिलने जा रही है.जबकि अन्न दल के खाते में 3 से 5 सीट मिल सकती है.
Exit Poll Results 2023 Live Updates:, Rajasthan, exit poll
राजस्थान में अभी टोटल 200 सीटें है
टाइम्स नाउ CNX एग्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस को 105 , बीजेपी को 85 तथा अन्य को 9 सीटें मिलने का अनुमान है।
वहीं एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 63 सीटे तथा bJP को 130 सीटे मिलती दिख रही है।
वहीं 2018 के चुनाव नतीजों की बात करें तो MNF को 26, कांग्रेस को 5, भाजपा को 1 सीट मिली थी, 8 सीटे अन्य के खाते में गई थी
Exit Poll Results 2023 Live Updates:, Telangana, exit poll
तेलंगाना में कुल 119 सीटे है.
टाइम्स नाउ CNX के आंकड़ो के मुताबिक TRS को 66, कांग्रेस को 37 सीट तथा भाजपा को 7 सीट मिलने की उम्मीद है।
एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक TRS को 85 सीट, कांग्रेस को 27 सीट, भाजपा को 2 सीटें मिलने की उम्मीद है।
Exit Poll Results 2023 Live Updates:, mizoram, exit poll
मिजोरम में अभी टोटल 40 सीटें है
टाइम्स नाउ CNX एग्जिट पोल के मुताबिक मिजोरम में कांग्रेस को 16, MNF को 18 तथा अन्य को 6 सीटें मिलने का अनुमान है।
वहीं इंडिया टुडे एक्सिस के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 10 सीटे तथा MNF को 19 सीटे मिलती दिख रही है।
वहीं 2018 के चुनाव नतीजों की बात करें तो MNF को 26, कांग्रेस को 5, भाजपा को 1 सीट मिली थी, 8 सीटे अन्य के खाते में गई थी
mp election 2023 :मप्र चुनाव में कांग्रेस – बीजेपी के जीत पर लगी एक लाख की शर्त