Mp election 2023:विंध्य में कांग्रेस जीतेगी 20 सीटें
Mp election 2023:अजय सिंह ने बीजेपी पर बोला हमला
Mp election :मध्यप्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने विंध्य मे कांग्रेस की जीत के लिए बड़ा दावा किया है उन्होंने कहा कि विंध्य की 30 सीटों मे से 20 सीट कांग्रेस को मिलेंगी.अजय सिंह राहुल को चुरहट विधानसभा से उम्मीदवार बनाया गया है.2018 विधानसभा चुनाव में चुरहट से शरतेन्दु तिवारी ने अजय सिंह राहुल को चुनाव मे हराया था.
चुरहट विधानसभा 2018 चुनाव की हार पर अजय सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि चुरहट से प्रत्याशी बनने के बाद कमलनाथ के साथ प्रदेश भर में प्रचार करता रहा.जिसके कारण क्षेत्र की जनता को समय नहीं दे पाया. इंटरव्यू के दौरान अजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा की प्रशासन की ताकत पर चुरहट की जनता को परेशान किया गया है.
अजय सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना
अजय सिंह राहुल ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.उन्होंने कहा कि चुरहट और सीधी क्षेत्र का विकास नहीं किया है. वहीं कांग्रेस पार्टी के टिकट से नाराज नेताओं द्वारा बगावत किए जाने को लेकर अजय सिंह ने कहा कि टिकट बंटवारे को लेकर हर पार्टी में असंतोष होता है. बीजेपी में भी बगावत का दौर जारी है लेकिन बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस में कम बगावत है.
विंध्य मे मंत्री पद को लेकर अजय सिंह बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि विंध्य मे बीजेपी लाभ ले लेती है लेकिन विंध्य के विकास के लिए काम नहीं करती है.सीधी सांसद रीति पाठक के निजी कॉलेज से घड़ी और कंबल मिलने के मामले को लेकर कहा कि धनबल पर चुनाव लड़ना यह राजनीति के लिए ठीक नहीं है.
हम आपको बता दें कि अजय सिंह राहुल मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के बेटे हैं.जोकि चुरहट विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं.2018 विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री दावेदार में अजय सिंह का नाम शामिल था.2018 के आम चुनाव में अजय सिंह चुरहट से चुनाव हार गए थे.जिससे उनको बड़ा झटका लगा था. मध्य प्रदेश 2023 के विधानसभा चुनाव में अजय सिंह चुरहट में पूरा जोर लगा रहे हैं.और जनता को अपने पक्ष में लाने की कोशिश में लगे हुए हैं अब देखने वाली बात होगी कि चुरहट से अजय सिंह को सफलता मिलती है या नहीं.
Mp news:अवैध हथियार की फैक्ट्री पर पुलिस का शिकंजा चार आरोपी को किया गिरफ्तार
Mp election 2023:बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारक की लिस्ट ये नेता करेंगे धुँआधार प्रचार