सीधी

Sidhi News:सरस्वती शिशु मंदिर में सरस्वती पूजन, विद्यारंभ संस्कार, पुरुस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

पुष्पेंद्र विश्वकर्मा सीधी। सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मडरिया सीधी में सरस्वती पूजन कार्यक्रम का भव्यता पूर्वक आयोजन, साथ में नौनिहालों का विद्यारंभ संस्कार किया गया। जो कि मनुष्य जीवन में 16 संस्कारों में से प्रमुख एक संस्कार है। जिसमें यजमान के रुप में इंदल पटेल, विद्या भारती मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र ग्रामीण शिक्षा प्रमुख, एवं सुरेंद्र मणि दुबे, जिला अध्यक्ष, भारत स्काउट एवं गाइड व भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रहे।

Sidhi MADHYAPRADESH

इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ शिक्षक विजय सिंह परिहार व्यवस्थापक, द्वारिका गुप्ता कोषाध्यक्ष, पूनम सोनी पार्षद, अविनाश तिवारी पूर्व छात्र एवं बुधिया फिल्म के निर्माता व नायक, श्याम लाल गुप्ता पूर्व जिला सचिव सरस्वती शिक्षा परिषद सहभागी बने।

कार्यक्रम की पृष्ठभूमि को बताते हुए विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार सिंह ने कहा कि हमें अपने आध्यात्मिक विकास हेतु भगवान का पूजन एवं अर्चन करना चाहिए। विद्यार्थियों के लिए विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती का विशेष महत्व है। इनकी कृपा से हमारा मानसिक विकास एवं मानसिक एकाग्रता होती है। इसलिए हमें इसको श्रद्धा पूर्वक मनाना चाहिए।

इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत ‘मैया मोरी मैं नहीं माखन खायो’ गीत पर लघु नाटिका का प्रदर्शन किया गया और गत सत्र के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को तथा विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट स्थान अर्जित करने वाले भैया बहनों को पुरस्कृत किया गया।

जिले भर के सैकड़ों नवांकुर भैया बहनों ने विद्यारंभ संस्कार ग्रहण किया, जिसमें उनके जिह्वा पर शहद और तुलसी से ओम अंकित किया गया।

अंत में प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य दिनेश चन्द्र प्रसाद, प्रधानाचार्य राम शिरोमणि शर्मा, रामायण सिंह, भागीरथी, अमृतलाल सोनी, पुष्पेन्द्र मिश्रा, पवन पांडेय, दिवाकर द्विवेदी, सुरेंद्र गुप्ता, कप्तान सिंह एवं साधना खरे कन्या पाली प्रभारी, संगीता सिंह,

रश्मि द्विवेदी, अनुराधा मिश्रा, लक्ष्मी मिश्रा, सुमन मिश्रा, सहित सभी आचार्य -दीदियां और अभिभावक बंधुओं, माताएं, बहनें एवं पूर्व छात्रों एवं सभी भैया- बहनों की उपस्थिति सराहनीय रही।

ALSO READ Sidhi News: सीधी में चाट फुलकी खाने से सैकड़ो लोग बीमार

Related Articles