Satna Amarpatan:: सतना जिले के अमरपाटन मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में घटिया समान बांटे गऐ और कन्या विवाह योजना में भोजन की नहीं थी उचित व्यवस्था
SATNA News: अमरपाटन – मुख्यमंत्री कन्या विवाह व निकाह सम्मेलन का कार्यक्रम अमरपाटन स्टेडियम में किया गया जिसमें हितग्राहियों को वितरित किये जाने वाले सामान की आई घटिया क्वालिटी , बिना आईएसआई मार्क के रेड़ियो
कर दिये वितरित , वही सिलाई मशीन , अलमारी , पलंग , गद्दे सभी समान हितग्राहियों द्वारा बताए गऐ घटिया , ठेकेदार फर्म रिचर्ड संस्थान द्वारा किया जा रहा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में जोड़ो को सामग्री वितरित किया गया
अमरपाटन कन्या विवाह योजना में विवाहित जोड़ो को बांटने वाली सामग्री के मामले , में सभी सामग्री व आभूषण को लेकर जनपद पंचायत अध्यक्ष माया विनीत पाण्डेय ने जताई नाराजगी साथ ही आभूषणों को भी देखा गया, मुख्यमंत्री
कन्या विवाह योजना में भोजन की व्यवस्था पर्याप्त नहीं थी जिससे आधे हितग्राहियों को भूखे ही वापस लौटना पड़ा नाही टोकन सही ढंग से वितरित किए जा रहे थे ना ही भोजन सही ढंग से मिल रहा था भोजन की पर्याप्त व्यवस्था ना होने से
काफी हितग्राही भूखे रहे वही कन्या विवाह योजना में दिए गए समान में अधिकारी से लेकर सभी का कमीशन होने से घटिया सामान देकर गरीब हितग्राहियों के पैसे डकारे गऐ। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने कन्या विवाह योजना की शुरुआत की थी लेकिन सतना जिले के अमरपाटन में अधिकारियों के द्वारा
हितग्राहीयो से सामान से लेकर भोजन में कटौती की गई, कन्या विवाह योजना में भी सामान में कमीशन खोरी की गई जिस पर हितग्राहियों को सही समान नहीं मिल पाया हितग्राही काफी नाखुश दिखे ना ही उचित बैठने की व्यवस्था की गई थी
भाजपा सरकार की कन्या विवाह योजना में घटिया सामग्री जल भोजन की उचित व्यवस्था नहीं की गई थी।
संवाददाता
कृपाशंकर तिवारी
अमरपाटन
One Comment