Rewa mp murder news: रीवा जिले से बड़ी खबर, कलयुगी मामा ने परदेस में भांजे को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, परिजनों का बड़ा आरोप
Rewa murder news Madhyapradesh : मध्य प्रदेश के रीवा जिले से दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है जहां पर मामा के साथ सूरत कमाने गए युवक के साथ मारपीट की घटना प्रकाश में आई है, परिजनों ने आरोप लगाया है कि कमरे में बंद करके उसके लड़के की पिटाई करी गई है, जिसके बाद उसकी जान चली गई, युवक को पीटने का आरोप उसके मामा पर लगा है.
सूरत में रह रहे बालक को साथियों ने जान से मारकर
उसके घर लाश को चार बजे सुबह फेंक कर हुए रफूचक्कर
कमरे में नग्न अवस्था में मारने का वीडियो हो रहा बायरल
परिजन और ग्रामीणों में फैला मातम
जानकारी के मुताबिक रीवा जिले के थाना नईगढ़ी अन्तर्गत ग्राम माड़ौ बहुती का निवासी है
जिसका नाम राज राखन साकेत पिता देवीदीन साकेत उम्र 18, वर्ष जो अपने पिता का इकलौता बेटा था घर से कमाने खाने के लिए अपने मामा के साथ सूरत में रह रहा था.
सुबह चार बजे शव फ़ेंककर भागे आरोपी
मामा के साथ और लोग भी गांव से सूरत में रह रहे हैं
मामा ने अपने साथियों के साथ मृतक बालक का शव उसके घर के सामने सुबह चार बजे फेक कर रफूचक्कर हो गए.
Rewa murder today : पिता और परिजनों से मिली जानकारी अनुसार पिता व मृत बालक की बहन से पूछ ताछ करने पर बताया गया कि हमें फोन पर बताया गया है कि आप का बालक तीन मंजिला बिल्डिंग से गिरने से मौत हो गई है.
मृतक के शरीर पर नहीं है गिरने के निशान
लेकिन
मृत बालक के सरीर में कोई चोट नहीं है पिता बहन और परिजनों का कहना है कि इसे मारा गया है
जिसकी बीडियो भी मोबाइल पर चल रही है.
बालक को नग्न अवस्था में कमरे के अंदर बयान लिया जा रहा है लेकिन मामा के द्वारा तीन मंजिला इमारत से गिरने को बताया जा रहा है.
Rewa : परिजनों का आरोप है कि हमारे लड़के को सभी साथी जान से मारकर हमारे घर फेंक दिया
साथ ही उसका मोबाइल फोन भी ले लिए परिजनों का कहना है कि वहां पर रह रहे सभी साथियों को गिरफ्तार कर उनसे हकीकत का पता लगाया जाए क्योंकि इस मृत बालक के शरीर में कोई चोट नहीं दिख रही है छत से गिरकर मौत नहीं हुई है उसे मारा गया है
जिसकी सूचना थाना नईगढ़ी को दी गई पुलिस जांच में जुटी हुई है.
ALSO READ
Rewa News : जनपद सीईओ व बाबू निकले रिश्वतखोर, लोकायुक्त ने दबोचा
रीवा भीषण एक्सीडेंट से स्कूली छात्राओं की मौत, बस व पिकअप वाहन में हुई थी भिड़ंत
Anjali Arora MMS video :वीडियो देख फैन्स हो गए बेकाबू, आया चक्कर
Sidhi Accident :भीषण एक्सीडेंट में उड़े चीथड़े, रक्तरंजीत हुई सड़के
One Comment