मध्यप्रदेश

KATNI NEWS : हम होंगे कामयाब पखवाड़ा के तहत शासकीय महाविद्यालयीन बालिका छात्रावास बरगवां में विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन

KATNI NEWS :  जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे हम होंगे कामयाब पखवाड़ा” के तहत कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशन तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री नयन सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित की जा रही जागरूकता गतिविधियों के तहत सोमवार को शासकीय महाविद्यालयीन बालिका छात्रावास बरगवां कटनी मे बालिकाओं को सायबर अपराध एवं आपातकालीन हेल्पलाइन की सहायता लेकर सुरक्षित रहने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।
नुक्कड़ नाटक 
कार्यक्रम के दौरान श्री ललित विश्वकर्मा जी के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हम होंगे कामयाब पर बाल विवाह रोकथाम पर जागरूक किया गया एवं गीत कविताओं के माध्यम से बालिकाओं को विविध उपयोगी जानकारियां दी गई।
साइबर अपराध
बालिकाओं को महिला आरक्षक एवं विधिक सलाहकार श्रीमती पूनम परते एवं श्रीमती सरोज रैकवार द्वारा बालिकाओं को साइबर क्राइम किसी प्रकार बढ़ रहे है कैसे उनसे बचा जाएं ? साइबर क्राइम की शिकायत करने के लिए, आप राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर सकते हैं. यह हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे उपलब्ध रहने की जानकारी से अवगत कराया गया।

महिला सुरक्षा सम्बन्धी हेल्पलाइन नंबर , एवं वन स्टॉप सेंटर की दी जानकारी

बालिकाओं को वन स्टॉप सेंटर सहायक प्रशासक श्रीमति शैली तिवारी द्वारा हेल्पलाइन नम्बर उपयोग के बारे में जागरूक किया गया l चाइल्ड लाइन (1098), वन स्टॉप सेंटर (सखी) हेल्पलाईन नम्बर, महिला हेल्प लाइन (181) , बाल विवाह कंट्रोल रूम के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई साथ ही बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, बाल विवाह के दुष्परिणाम, हम होंगे कामयाब पखवाड़ा, पॉक्सो एक्ट 2012, की जानकारी दी गई l जिसमे
छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती हेमलता बैरागी मैडम का विशेष सहयोग रहा बालिकाओं की सक्रिय भागीदारी रही l

Leave a Reply

Related Articles