KATNI NEWS : कटनी – सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत 29 अक्टूबर को एकता, अखंडता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई जायेगी।
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर भोपाल स्थित टी.टी.नगर स्टेडियम मंे प्रातः 9 बजे से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा शपथ कार्यक्रम के पश्चात रन फार यूनिटी का शुभारंभ किया जायेगा। जिसका लाईव प्रसारण किया जायेगा।
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव नें राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व तथा आमजन की सहभागिता से जिला स्तर पर एकता, अखण्डता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए रन फॉर यूनिटी का आयोजन करनें के निर्देश अधिकारी-कर्मचारियों को दिए है।