Katni News : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी श्री धरमिन्दर सिंह राठौड के मार्गदर्शन में दिनांक 14 सितम्बर 2024 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में सोमवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, श्री धरमिन्दर सिंह राठौड की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया।
जिसमें सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री निलेश कुमार जिरेती तथा श्री अनुज कुमार चंसौरिया जिला विधिक सहायता अधिकारी सहित अधिक संख्या में बीमा कंपनी के अधिवक्तागण , क्लेमेन्ट एडवोकेट एवं अन्य अधिवक्तागण उपस्थित हुए।
मीटिंग में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष के द्वारा उपस्थित बीमा कंपनी के अधिवक्ता एवं क्लेमेंट अधिवक्ताओं को आगामी नेशनल लोक अदालत 14 सितम्बर 2024 में अधिक से अधिक क्लेम प्रकरणों को आपसी चर्चा एवं विचार विमर्श कर आपसी समझौते से निराकरण कराये जाने हेतु निर्देशित किया, साथ ही बीमा कंपनियों के अधिवक्ताओं एवं आवेदक अधिवक्ताओ से पृथक-पृथक चर्चा कर उन्हें अधिक से अधिक मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों में राजीनामा करने हेतु प्रेरित किया।
मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों के अलावा सिविल प्रकरणों, चौक बाउंस के प्रकरणों एवं अन्य समझौता योग्य प्रकरणों में भी अधिवक्ताओं को राजीनामा करने हेतु प्रेरित किया मीटिंग में उपस्थित अधिवक्तागण द्वारा आगामी नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का आपसी राजीनामा से निराकरण कराये जाने का आश्वासन दिया गया।