KATNI NEWS : कटनी। मिलाद-उन-नवी पर्व के अवसर पर सोमवार 16 सितंबर को प्रातः 9 बजे मिशन चौक, दिलावर चौक से मोटर साईकिल वाहन रैली निकाली जावेगी इसके साथ ही अंजुमन स्कूल से पैदल रैली जुलूस का आयोजन किया जाएगा।
अपर जिला मजिस्ट्रेट साधना परस्ते द्वारा आदेश जारी कर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की डयूटी लगाई जाकर सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी श्री प्रदीप कुमार मिश्रा, उपखण्ड मजिस्ट्रेट कटनी को नियुक्त किया गया है।
अपर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशानुसार 16 सितंबर को प्रातः 9 बजे से आयोजित मोटर साईकिल वाहन रैली मार्ग – मिशन चौक दिलावर चौक, बरगवां, झर्रा टिकुरिया, अल्फर्ट गंज, सुभाष चौक, लखेरा, मंगल नगर, रोशन नगर, एन.के.जे., तिलक कॉलेज, खिरहनी फाटक, अहमद नगर से होते हुये वापस मिशन चौक हेतु बी.के. मिश्रा, तहसीलदार कटनी शहरी, अजीत तिवारी, तहसीलदार कटनी ग्रामीण और आकाशदीप नामदेव, अतिरिक्त तहसीलदार कटनी को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
जबकि दोपहर 2 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक अंजुमन स्कूल से दिलाबर चौक मैदान, थाना तिराहा, झंडा बाजार, सुभाष चौक, मोहन टॉकीज रोड होते हुये अंजुमन में जुलूस तक के लिए शिव भूषण सिंह, नायब तहसीलदार, मुड़वारा -2 और अतुलेश सिंह, नायब तहसीलदार पहाड़ी को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।