मध्यप्रदेश

KATNI NEWS : जिला शिक्षा अधिकारी ने किया पहाड़ी निवार स्कूल का निरीक्षण

KATNI NEWS : जिला शिक्षा अधिकारी श्री पी.पी.सिंह ने बुधवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहाड़ी निवार का आकस्मिक निरीक्षण किया।
डीईओ श्री सिंह ने अपने निरीक्षण के दौरान परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 एवं संस्था की आईसीटी, आईटी लैब एवं स्कूल के अध्यापन कार्य का निरीक्षण किया। उन्हे इस दौरान यहां की व्यवस्थांए संतोषप्रद मिलीं। निरीक्षण के दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी धनश्री जैन भी मौजूद रहीं।

सौ दिवसीय नि-क्षय शिविर हेतु समन्वय बैठक आज

KATNI NEWS : राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत कटनी जिले मे 100 दिवसीय नि-क्षय शिविर अभियान 7 दिसंबर से प्रारंभ किया जाना है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए 5 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में समन्वय बैठक का आयोजन किया गया है।
इस बैठक में शासकीय विभागों के सभी जिला अधिकारी, प्राचार्य व प्रबंधक शासकीय एवं गैर शासकीय स्कूल और महाविद्यालय, क्षेत्रीय प्रबंधक रेल विभाग, अध्यक्ष, सचिव समस्त शासकीय अशासकीय सामाजिक संगठन, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और निजी
चिकित्सालयों व नर्सिंग कॉलेज के प्रबंधकों सहित सभी सरपंच और सचिव तथा औद्योगिक, माईनिंग एवं अन्य व्यवसायिक संस्थान के प्रबंधक व व्यवस्थापकों एवं बस आपरेटर, ट्रांसपोर्ट, आटो यूनियन संगठन और सामाजिक धार्मिक संगठन के अध्यक्ष व सचिव तथा धर्म गुरूओं से इस बैठक में उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है।

Leave a Reply

Related Articles