मध्यप्रदेश

Katni News : गौ संवर्धन योजना का लाभ प्राप्त कर बड़खेडा निवासी पशुपालक रामरतन यादव बने लखपति

 

 

Katni News : – आचार्य गौ संवर्धन योजना से लाभान्वित ग्राम बड़खेड़ा निवासी पशु पालक रामरतन यादव की डेयरी का भ्रमण उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा किया। रामरतन यादव द्वारा वर्ष 2018 में योजनान्तर्गत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बहोरीबंद बैंक से 5 पशु के लिए लोन लेकर डेयरी व्यवसाय शुरू किया गया। इस व्यवसाय से इन्हें लगभग 30 हजार रुपए प्रतिमाह की आय हो रही है।

 

Katni News : गौ संवर्धन योजना का लाभ प्राप्त कर बड़खेडा निवासी पशुपालक रामरतन यादव बने लखपति

 

व्यवसाय अच्छा चलने के कारण रामरतन द्वारा बैंक का लोन भी समय पर चुका दिया है। समय पर बैंक लोन चुका दने के कारण अब इन्हे बैंक से 1 लाख 63 हजार रुपये का के.सी.सी भी लिया गया है जिसका भुगतान भी रामरतन द्वारा समय पर किया जा रहा है। पशुओं की संख्या बढनें के कारण 60 से 70 लीटर दुग्ध प्रतिदिन उत्पादन हानें से डेयरी का व्यवसाय अच्छा चलनें चलनें के परिणामस्वरूप प्राप्त हाने वाली आय से ही रामरतन द्वारा 2.5 एकड़ जमीन भी खरीद ली है तथा पशुओं की खुराक हेतु इन्हे चारा काटने की मशीन भी पशुपालन विभाग से प्रदान की गई है।

Rewa news: 630 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 17 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्‍त

 

Leave a Reply

Related Articles