KATNI NEWS: जल संरक्षण के महत्व को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के डां तेज सिंह केसवाल के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत हथकुरी के ग्राम मगरधा में अलोनी नदी के वनक्षेत्र में बहते पानी को रोकने के लिए जन सहयोग से 70 बोरी का बांध बनाया गया। यह कार्य राजगाटा घाट के चेक डैम के तीन गेट पर किया गया। यह बांधन जंगल में बहते पानी को संरक्षित करने, वन्यजीवों, पालतू पशुओं और रबी फसल की सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु किया गया।
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ. तेज सिंह केशवाल ने कहा, “जल प्रकृति की अनमोल संपदा है। इसे संरक्षित करना हम सभी का दायित्व है। इस तरह के प्रयासों को जन सहयोग से निरंतर जारी रखना चाहिए।” यह श्रमदान ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बरयारपुर के सेक्टर प्रभारी मोहम्मद मुस्तकीम के नेतृत्व में हुआ।
इस पुनीत कार्य में भूरा यादव, उमेश चौधरी, प्रेम लाल रजक, अनिल कुशवाहा, विजय सिंह, इमरत सिंह, सूर्यभान सिंह, जगत सिंह, मनसुख चौधरी, माधव सिंह, रत्न लाल कुटवार सहित कई ग्रामीणों ने श्रमदान कर महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस प्रयास ने न केवल जल संरक्षण को बढ़ावा दिया, बल्कि ग्रामीण समुदाय के सामूहिक प्रयास की मिसाल भी पेश की।