रीवा ।
GST Raid in rewa : ई.ओ.डब्ल्यू. इकाई रीवा द्वारा आज जीएसटी के अधिकारी निशांत सागर को उसके कार्यालय भारत सरकार वित्त मंत्रालय राजस्व विभाग कार्यालय अधीक्षक केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर एवं के. उ. शुल्क रेंज-। रीवा एचआईजी – ।।-60 सेफ्टी दीनदयाल धाम पड़रा रीवा में ₹50,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों आज गिरफ्तार किया।
GST Raid in rewa सोने चांदी के व्यवसायी नीरज सोनी ने ईओडब्ल्यू में शिकायत की थी कि उसकी कैलाश ज्वेलर्स के नाम से शिल्पी प्लाजा में दुकान है कुछ समय से जीएसटी सुपरिटेंडेंट निशांत सागर द्वारा दुकान पर आकर धमकी दी जा रही थी कि तुम्हारी 5000000 रुपए की रिकवरी निकालेंगे नहीं तो 2,00,000/- की रिश्वत दो,
GST Raid in rewa नीरज सोनी ने इस रिश्वत की मांग के संबंध में शिकायत इ.ओ.डब्लू. रीवा के पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन को की जिस पर उन्होंने अपनी इकाई के निरीक्षक प्रवीण चतुर्वेदी को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
GST Raid in rewa आज दिनांक को पहली किस्त ₹50,000 की देना तय हुआ था और जैसे ही आरोपी के द्वारा ₹50,000 की राशि रिश्वत के तौर पर ली गई, उसी समय स्वतंत्र साक्षियों के साथ ई.ओ.डब्ल्यू. की टीम ने आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से ₹50000 रिश्वत की राशि बरामद कर ली गई।
सराहनीय भूमिका –
GST Raid in rewa इस कार्यवाही में प्रवीण चतुर्वेदी के अतिरिक्त निरीक्षक मोहित सक्सेना, उप निरीक्षक सी.एल. रावत, उप निरीक्षक आशीष मिश्रा, उपनिरीक्षक गरिमा त्रिपाठी, ए.एस.आई. संतोष पांडे, प्रधान आरक्षक राम जी पांडे, प्रधान आरक्षक पुष्पेंद्र पटेल, सत्यनारायण मिश्रा प्रधान, आरक्षक कुलभूषण द्विवेदी, आरक्षक घनश्याम त्रिपाठी, आरक्षक भारतेंदू सिंह, आरक्षक धनंजय अग्निहोत्री, महिला आरक्षक पूर्णिमा सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
ALSO Rewa News:अभाविप ने आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में सौंपा 11 सूत्री ज्ञापन
#GST Raid in rewa,