Election report:मऊगंज और देवतालाब में प्रत्याशियों की सूची हुई जारी
Election report:मऊगंज जिले में 31 प्रत्याशियों ने किया नामांकन जारी हुई लिस्ट
mp mauganj news:मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव मे नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. नामांकन प्रक्रिया होने के बाद प्रत्याशियों की सूची जारी की जा रही है. मऊगंज और देवतालाब में प्रत्याशियों की सूची जारी हो गई है. हम आपको बता दें कि मऊगंज जिला में दो विधानसभा सीट हैं जिसमें मऊगंज और देवतालाब शामिल है.
मऊगंज और देवतालाब में प्रत्याशियों की सूची हुई जारी
Election report:मऊगंज और देवतालाब में प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है. मऊगंज विधानसभा से सुखेंद्र सिंह बन्ना कांग्रेस,प्रदीप पटेल भारतीय जनता पार्टी,उमेश त्रिपाठी आम आदमी पार्टी, ध्रुव नारायण मिश्रा, राम बहादुर पटेल,पीपल्स ऑफ पार्टी पार्टी राम बहादुर पटेल भैयालाल कोल,ददन प्रसाद मिश्रा, सुरेश कुमार सेन,सुशील गुप्ता,ब्रह्म दत्त मिश्रा आदि शामिल है.
देवतालाब विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी से ग्रीस गौतम,कांग्रेस से पद्मेश गौतम, समाजवादी पार्टी से सीमा जयवीर, राम यज्ञ सोधिया, अमरनाथ पटेल, आशा तिवारी वनरूप पटेल, छोटेलाल दिलीप सिंह गुड्डू आम आदमी पार्टी, कल्पना रावत कमलेश प्रसाद उपाध्याय,महेश प्रसाद कोरी, पूजा पटेल राहुल देव साकेत, राजकुमार, सतीश तिवारी और सुखलाल पटेल शामिल हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा की वोटिंग 17 नंबर की होगी. जबकि चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे.
Mauganj news:शादी का झांसा देकर टीआई ने महिला से किया दुष्कर्म
Election report:सीधी में आमने-सामने बीजेपी के दो दिग्गज नेता, कौन जीतेगा चुनाव!