REWA NEWS : मध्यप्रदेश में अब मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है और घने कोहरे के साथ कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है। जहाँ एक तरफ आम जन क़ो काफी दिक्कते हो रही है और बीमार हो रहें है, उसी तरह पशु भी ठण्ड से बचने का जुगाड़ निकालते दिखाई दिए। रीवा जिले में पिछले सप्ताह रतहरा में एक गोवंश की मौत हो गई थी, लेकिन अब रतहरा में पशुओ ने ठण्ड से बचने के लिए आग तापना शुरू कर दिया है, स्थानीय निवासियों ने बताया की ये गाय प्रतिदिन हम लोगों की तरह आग तापती है, अब इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।
रीवा में पड़ रही भारी ठण्ड
बीते दिन रीवा में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री दर्ज किया गया, यही वजह रही की रीवा में कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है।
इसके अलावा सोमवार क़ो सिंगरौली में भी 5.2 डिग्री C तापमान दर्ज किया गया।
रीवा में ठण्ड से बचने के लिए गायों ने निकाला गजब का जुगाड़ pic.twitter.com/6nkjh8fS3d
— Vindhya24news_official (@vindhya24news) January 17, 2024
विंध्य में छाया रहा घना कोहरा
आपको बता दें की सीधी, रीवा, सतना, सिंगरौली, नीमच, ग्वालियर, भिंड जिलों में घना कोहरा छाया रहा, इसके अलावा आगामी दिनों में मध्यम से घने कोहरे छाने के आसार है। इन जिलों में विजीविलिटी 10-50 तक पहुंच गया था।
मध्यप्रदेश में दो दिन बाद वेस्टर्न डिस्टर्बेन्स की वजह से कई जिलों में कड़ाके की ठण्ड देखने क़ो मिलेंगी।
अनावश्यक रूप से न निकले बाहर
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी किया है की काम न होने पर अनावश्यक रूप से बाहर न निकले, खास तौर पर बच्चों और बुजुर्ग लोगों क़ो चेतावनी जारी की गई है। तेज स्पीड में वाहन न चलाये, कोहरे की वजह से दिखाई नहीं देता और भीषण दुर्घटना देखने क़ो मिलती है।
Rewa news: घर में अकेली महिला से पड़ोसी ने किया दुष्कर्म