CM mohan yadav in rewa visit : मोहन यादव बे रीवा दौरे में क्या कहा...
Cm mohan yadav rewa visit
CM mohan yadav in rewa visit : मोहन यादव बे रीवा दौरे में क्या कहा…
CM MOHAN YADAV IN REWA VISIT : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज रीवा में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर ₹337 करोड़ से अधिक की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया तथा उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री Rajendra Shukla, नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्रीमती Pratima Bagri, पंचायत और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह, रीवा सांसद श्री Janardan Mishra, सतना सांसद श्री Ganesh Singh एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि व नागरिक उपस्थित रहे।
हमने संकल्प लिया है कि रीवा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे।
हम विकास भी करेंगे और अपनी सनातन संस्कृति पर गर्व भी करेंगे:
हमारा संकल्प है कि हर युवा को रोजगार मिले, इसके लिए जो आवश्यक प्रयास होंगे, वह मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किए जाएंगे।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने आह्वान किया कि हमारी सिर्फ चार जातियां हैं- गरीब, किसान, महिला और युवा और हम इनके लिए काम करेंगे।
मैं आज मंच से घोषणा करता हूं कि हमारी कृषि मंडी सर्वश्रेष्ठ बनेगी और हम इसमें कोई समझौता नहीं करेंगे।
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में हम मध्यप्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि माँ नर्मदा के नाम रेवा पर यहां का नाम रीवा है।
भगवान राम ने अपने वनवास के साढ़े ग्यारह साल व्यतीत करने का निर्णय चित्रकूट में लिया।
Rewa news:रीवा,सीधी, मऊगंज,सतना के वाहन चालक हो जाएं सावधान! 15 जनवरी से बदल जाएगा ये नियम