Cheating in the name of faith in Rewa: Two youths collected donations in the name of divine Ram Katha of Bageshwar Dham
Rewa Bagheswar Dham : रीवा शहर में आस्था के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। सूत्रों की मानें तो कई दिनों से श्री दिव्य रामकथा के नाम पर रीवा के मुख्य बाजार और मोहल्लों में चंदा वसूल किया गया था। वसूली करने पहुंचे आयोजकों ने दावा किया था कि 7 नवंबर से 20 नवंबर के मध्य पद्मधर पार्क में बागेश्वर धाम के पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की भव्य कथा हो रही है। ऐसे में दुकानदारों ने बढ़-चढ़कर दान किया। साथ ही रसीद भी प्राप्त की है।
जब सोमवार को आयोजन स्थल में भीड़ और पंडाल नहीं दिखा तो ठगी का अहसास हुआ। कई भक्तों ने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर जानकारी ली। निगम अधिकारियों ने बताया कि इस बीच मैदान खाली है। किसी ने बुकिंग नहीं की है। ऐसे में दुकानदानों ने चंदा वसूली करने आए दो ठगों की फोटो और पैम्फलेट उपलब्ध कराया है। हालांकि रीवा शहर में हो रही वसूली को लेकर पुलिस और प्रशासन चुप्पी साधे हुई है।
क्या बोले नगर निगम के जिम्मेदार
नगर निगम के सहायक आयुक्त राजस्व एमएस सिद्दीकी ने बताया कि पद्मधर पार्क पूरी तरह खाली है। अभी तक किसी ने कोई कथा का आवेदन नहीं दिया है। 14 नवंबर से एक आयोजन के लिए 7 नवंबर को एक फार्म आया है। जिससे बारे में विचार चल रहा है। जहां तक पद्मधर पार्क में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की रामकथा की बात है। तो सरासर लगत है। उनके द्वारा कोई बुकिंग नहीं कराई गई है।
दो पन्नों की रसीद
वसूली करने पहुंचे आयोजकों ने दो पन्नों की रसीद भक्तों को दी है। पहली रसीद में श्री दिव्य रामकथा श्री बागेश्वर धाम द्वारा स्थान पद्मधर पार्क नाम से कैश मेमो है। जिसको काटकर भक्तों से वसूली हो रही है। जबकि दूसरे फार्म में कार्यक्रम का विवरण दिया गया है। दिव्य रामकथा 7 नवंबर दिन सोमवार से प्रारंभ होकर 20 नवंबर दिन रविवार को समापन रखा गया है। कथा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक रसपान कराया जाएगा।
ALSO READ THIS ARTICLES
साली को देखकर जीजा की बिगड़ी नियत, सोते समय बना लिया अश्लील Videos, फिर…