Bappi Lahiri Death Live Updates : सिंगर बप्पी लहरी की मौत से PM मोदी को लगा सदमा, ट्वीट कर जताया दुख
SINGAR Bappi Lahiri की मौत से गम में डूबा बॉलीवुड
Singer Composer Bappi Lahiri Death Live Updates Mumbai Hospital: 80 और 90 के दशक में भारत में डिस्को संगीत को लोकप्रिय बनाने वाले गायक-संगीतकार बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) का कई स्वास्थ्य समस्याओं के बाद निधन हो गया है। उनका इलाज कर रहे एक डॉक्टर ने बताया कि बप्पी लाहिड़ी कल रात घर पर थे और अस्वस्थ थे, फिर उन्हें जुहू के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया।
Bappi Lahiri Death
बप्पी लाहिड़ी जैसे दिग्गज का यूं अचानक चले जाना बेहद दुखद है. वो भी ऐसे वक्त जब देश ने अपना एक और अनमोल रत्न लता मंगेशकर को खो दिया है. बप्पी दा के निधन पर सितारे भी गमगीन हैं. अजय देवगन ने बप्पी दा को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा ‘बप्पी दा बहुत ही प्यारे इंसान थे. पर उनके संगीत में एक धार थी.
उन्होंने Bappi Lahiri Death चलते चलते, सुरक्षा और डिस्को डांसर जैसे हिंदी फिल्म के म्यूजिक में एक अलग ही कंटेपररी स्टाइल को इंट्रोड्यूस किया. शांति दादा, आप बहुत याद आएंगे.’ क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी बप्पी दा को श्रद्धांजलि दी है.
Bappi Lahiri Death
डिस्को किंग थे बप्पी दाबप्पी दा का असली नाम आलोकेश लाहिड़ी है. उन्होंने 70-80 के दशक में बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक आइकॉनिक गाने दिए हैं. मिथुन चक्रवर्ती का गाना आई एम ए डिस्को डांसर आज भी लोगों को जुबानी याद है.
Bappi Lahiri Death
वो बप्पी दा ही थे जिनकी आवाज ने इस गाने को घर-घर पॉपुलर किया था. बाद में बप्पी दा को डिस्को किंग के नाम से जाना जाने लगा. Shilpi Raj Controversy : साल 2022 में शिल्पी राज के ये दो विवाद रहे सुर्खियों में