Ayodhya Ram mandir live : राममंदिर में रामलला हुए विराजमान, सामने आयी तस्वीरें
Ayodhya Ram mandir Live news : आधी रात को विराजमान हुए भगवान राम, 22 जनवरी को केंद्र सरकार ने किया अवकाश की घोषणा
Ayodhya Ram Mandir Ramlala new photo : अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर के गर्भ गृह में भगवान राम की 51 फ़ीट की प्रतिमा को विराजमान कर दिया गया है, और प्रतिमा 51 इंच की खड़ी मुद्रा में है।
राम लला की इस मूर्ति को मैसूर के प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराम ने तराशा है। तस्वीर अभी ढकी हुई है, जिसका प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम 22 जनवरी को किया जायेगा।
गर्भगृह में रखी रामलला की मूर्ति की पहली फोटो। 🙏🏽 pic.twitter.com/x3eeCFrHua
— Sushant Sinha (@SushantBSinha) January 18, 2024
रामलला की मूर्ति का वजन 1.5 टन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को भव्य समारोह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे, रामलला की मूर्ति का वजन 1.5 तन बताया जा रहा है। अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया है।
देखिए वीडियो जब निमंत्रण पाते ही रोने लगा रामभक्त
#RamMandir is not just a mere religious building, it's an emotion… It's a result of 500 years+ long Tapasya….
Just see how an old man got emotional after getting Holy Ram Akshat as part of #RamMandirPranPratishta invitation.. ❤️ pic.twitter.com/94XqHuR5pw
— Mr Sinha (@MrSinha_) January 18, 2024
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले देशभर में लोगों को दर्शन के लिए निमंत्रण बांटा जा रहा है, सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जब एक वृद्ध को रामलला के दर्शन के लिए लोगों ने आमंत्रित किया तो वह अपनी भावना को नहीं रोक पाया, 500 सालों की कठिन तपस्या के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है।
Ayodhya Ram mandir:22 जनवरी को देशभर में मनेगी दिवाली, भगवान राम की स्थापित होगी प्राण प्रतिष्ठा