श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा श्री नवनीत भसीन के व्दारा चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान व आपरेशन प्रहार के तारतम्य में व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल सोनकर श्री नगर पुलिस अधीक्षक महोदय-02 श्री उमेश प्रजापति के निर्देशन व मार्गदर्शन मे दिनांक
05.11.2022 को अभियान चलाकर खुले एवं सर्वजनिक स्थान पर शराब पीते पिलाते पाये जाने वालों के विरुध्द कार्यवाही करते हुए आबकारी एक्ट की धारा 36(सी ) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया ।
नाम पता आरोपी – 1.विधि नारायण शुक्ला पिता कौसलेन्द्र शेखर शुक्ला उम्र 32 वर्ष निवासी बडी दरगाह के पीछे थाना अमहिया जिला रीवा
- रावेन्द्र सिंह पटेल पिता श्री लल्लू सिंह पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी निवासी बाणसागर कालोनी थाना समान जिला रीवा
- गणेश कुमार केवट पिता रामसुन्दर केवट उम्र 36 वर्ष निवासी हर्दी महाडाड़ी थाना गुढ़ जिला रीवा हाँल साई मंदिर के पास रीवा
- दुर्गा शक्ति गुप्ता पिता सुदर्शन प्रसाद गुप्ता उम्र 26 वर्ष निवासी बडा गांव थाना गुढ़ जिला रीवा मप्र तम्बाखू नियंत्रण ( कोपटा ) के तहत खुले स्थान में धूम्रपान करने वालों के विरूद्ध 09 चालानी कार्यवाही की जाकर 1800 रुपये संमन शुल्क वसूला गया । सराहनीय भूमिका
उनि दीपक तिवारी, सउनि राजेन्द्र व्दिवेदी, प्रआर 214 मुकेश तिवारी, प्रआर 130 त्रिवेन्द्र व्दिवेदी प्रआर 595 अजय चौधरी, आर 873 मकरध्वज तिवारी,आर 25 अनूप त्रिपाठी
ALSO READ
One Comment