भोपाल

PM MODI IN MP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 4 घंटे के दौरे में करीब 23 करोड़ खर्च होंगे मध्यप्रदेश सरकार के

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर राज्य सरकार की ओर से तैयारियां जोरों पर हैं।

भोपाल (BHOPAL News )- मध्यप्रदेश में 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की याद में जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा, यह आयोजन आदिवासी योद्धाओं को समर्पित होगा, इसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा जनजातीय सम्मेलन में शामिल होने मध्यप्रदेश के भोपाल आ रहे हैं,

यहा दौरा पीएम मोदी चार घंटे का रहेगा, वहीं जंबूरी मैदान में होने वाले कार्यक्रम में मंच पर प्रधानमंत्री करीब 1 घंटा 15 मिनट तक रहेंगे, वही इस कार्यक्रम में प्रदेश से करीब 2 लाख से आदिवासी सम्मेलन में भाग लेंगे।

इन कार्यक्रमों को लेकर मध्यप्रदेश सरकार के करीब 23 करोड़ रुपये खर्च होंगे, 23 करोड़ में से 12 करोड़ से ज्यादा रुपये तो सिर्फ आदिवासियों को आयोजन स्थल पर पहुंचाने में खर्च किए जाएंगे, इसमें उनके आने रहने और खाने का खर्च शामिल है।

वही आदिवासियों को बैठने के लिए बड़े पंडाल भी बन चुके हैं, इस काम मे लगभग 300 से ज्यादा मजदूर एक सप्ताह से काम में जुटे हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय मंत्रिमंडल ने यह भी निर्णय लिया है कि जनजातीय गौरव दिवस के रूप में बिरसा मुंडा ओर आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान के लिए 15 से 22 नवंबर तक राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इस कार्यक्रम के लिए राज्य सरकार 16 करोड़ रुपये खर्च कर रही है मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा कुछ नेता ही मौजूद रहेंगे।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में 30 वरिष्ठ अधिकारियों समेत 5000 से ज्यादा पुलिस जवान तैनात रहेंगे, पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर भोपाल में पुलिस ने सभी होटलों में रुके हुए बाहरी व्यक्तियों की जानकारी एकत्रित करना शुरू कर दी है, ओर किरायेदारों का वेरिफिकेशन भी किया जा रहा है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है आयोजन के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे, बाहर से भी पुलिस फोर्स रहेगी, एसपीजी देख रही है, मुख्यमंत्री भी 5 बजे कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करेंगे, अपने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री देश के पहले पीपीपी मॉडल पर बने हबीबगंज रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे।

ALSO MP NEWS: 75वीं आज़ादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत हुआ हिंदुस्तान का दिल धड़का दो कार्यक्रम

#PM MODI IN MP: ,

Leave a Reply

Related Articles