REWA SIDHI NEWS : सीधी ।प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं रैगांव क्षेत्र के वर्तमान विधायक जुगुल किशोर बागरी के आकस्मिक निधन पर मप्र विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भइया ने गहरा शोक व्यक्त किया है ! श्री अजय सिंह ने जुगुल
किशोर बागरी को एक संवेदनशील एवं जिम्मेदार नेता बताते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवनकाल में सदैव दीन दुखियों की सेवा की ! श्री अजय सिंह ने कहा कि मेरे उनसे व्यक्तिगत और पारिवारिक रिस्ते थे जो दलगत राजनीति से
हटकर थे ! उनसे मुझे बहुत कुछ सीखने को भी मिला ! उनके निधन से समाजसेवा एवं राजनीति के क्षेत्र में अपूर्णीय क्षति हुई है ! श्री अजय सिंह ने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना
प्रकट करते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में हम सब उनके साथ हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि मृतात्मा को श्री चरणों मे स्थान मिले !