SIDHI NEWS : कोरोना से मृत्यु होने पर आश्रितों को दी जाय 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता -प्रदीप सिंह दीपू
सीधी। (Sidhi News) जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रदीप सिंह दीपू ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में मध्य प्रदेश सरकार से मांग की है कि कोरोना से होने वाली मृत्यु को प्राकृतिक आपदा मानते हुए मृतक के आश्रितों को कम से कम 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता तत्काल देने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कांग्रेस प्रवक्ता ने
MP SIDHI MADHYAPRADESH : अपने बयान में कहा है कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति बहुत ही भयावह हो गई है।प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 6 लाख से भी अधिक हो गई है और अनेक प्रदेश वासी मौत के मुंह में समा चुके हैं।
परिवार के मुखिया के असमय मौत हो जाने के कारण अनेक परिवार आज असहाय हो गए हैं। परिवारों के मुखिया एवं कमाने वाले व्यक्तियों की मृत्यु से परिवारों की आय समाप्त हो गई है और उनका जीवन यापन कठिन हो गया है। उन्होंने कहा कि आज ऐसे परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता की अत्यंत आवश्यकता है ।
कांग्रेस प्रवक्ता प्रदीप सिंह ने अपने बयान में कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखकर कोरोना महामारी से होने वाली मृत्यु को भी प्राकृतिक आपदाओं एवं अन्य दुर्घटनाओं से होने वाली जनहानि की श्रेणी में रखा जाए इसके तहत राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 (4) के अंतर्गत मृतक के आश्रितों को 4 लाख की आर्थिक सहायतादेने का प्रावधान है।
इसका मुख्य उद्देश्य आपदा ग्रस्त परिवार को आर्थिक सहायता एवं राहत प्रदान करना है। वर्तमान परिस्थितियों में इस परिपत्र में संशोधन कर कोरोना से मृत्यु को प्राकृतिक आपदा मान्य किया जाकर राहत राशि दिया जाना उचित ही नहीं आवश्यक हो गया है। कांग्रेस प्रवक्ता प्रदीप सिंह ने
अपने बयान में कहा है कि कांग्रेस पार्टी मध्य प्रदेश सरकार से अनुरोध करती है कि कोरोना से मृत्यु के प्रकरणों में आश्रितों को 4 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान किए जाने हेतु राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 (4) में आवश्यक
संशोधन कर कोरोना की इन विपरीत परिस्थितियों में आपदा ग्रस्त परिवारों को राहत एवं संबल प्रदान करने का कष्ट करें। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि यह राशि बहुत बड़ी भी नहीं है और कोरोनावायरस किसी प्राकृतिक आपदा से कम भी नहीं है। यदि सरकार इसे प्राकृतिक आपदा मानकर राहत राशि प्रदान करती है तो बहुत से परिवार तबाह एवं बर्बाद होने से बच जाएंगे।
#SIDHI NEWS , #SIDHI NEWS TODAY,
Sidhi Breaking :सीधी में पठान मूवी का जबरदस्त विरोध