REWA KHAIRA MARKET – रीवा के लौर थाना अंतर्गत का मामला
बाजार लगने से कोरोना संक्रमण के डर के साये में जी रहे है ग्रामीण
MP REWA KHAIRA MARKET NEWS रीवा । रीवा में जहां कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉक डाउन लगाया गया है, खुद रीवा एसपी और कलेक्टर रीवा शहर में जाकर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं ।
लेकिन वहीं ग्रामीण इलाकों में लगने वाली साप्ताहिक बाजार पर कोई रोक टोक नहीं है,
धड़ल्ले से व्यापारी दुकान खोल कर कोरोना गाइड लाइन्स का उल्लंघन कर रहे हैं।
https://youtu.be/RW5I2QuqZhAमामला लौर थाना अंतर्गत ग्राम खैरा KHAIRA VILLAGE REWA का बताया जा रहा है, जहां पर हर बुधवार और रविवार को लगने वाली साप्ताहिक बाजार धड़ल्ले से लग रही है,
आपको बता दें कि खैरा बाजार में आसपास के 15-20 से गांवों के लोग खरीदारी के लिए आते हैं
और लगभग 500 से 1000 लोगों की आसानी से देखी जा सकती है।आप वीडियो में देख भी सकते हैं कि किस तरह से धड़ल्ले से बाजार आयोजित की जा रही है,
खैरा KHAIRA बाजार में आसपास के कनकेसरा, गौरी, तमरी, बडख़रा,
सूजी, बंजारी, पिपराही, डिहार, रजिगमा, हरदी, खुटहा सहित दर्जनभर गांव के लोग खरीदारी के लिए आते हैं, जिसमें भारी भीड़ उमड़ती है।
इस कारण से कोरोना संक्रमण फैलने का डर बना हुआ है,
स्थानीय लोगों ने बातचीत में बताया कि प्रशासन यहां बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा है, जिसके कारण हम सभी गांव के लोगों को कोरोना संक्रमण फैलने का भय बना हुआ है।
क्या पुलिस प्रशासन करेगा कुछ कार्यवाही???
घटना सामने आने के बाद और वीडियो वायरल होने के बाद सवाल उठता है कि क्या लौर थाना पुलिस मामले में कुछ कार्यवाही करती है!!!
क्या गांव में संक्रमण फैलने के बाद जागेगा पुलिस प्रशासन
गांव वालों का कहना है कि आखिर पुलिस इन व्यापारियों पर कार्यवाही क्यों नहीं करती…. क्या गांव में कोरोना संक्रमण फैलने के बाद कोई कदम उठाया जाएगा…!!!
अगर ऐसा ही चलता रहा तो खैरा गांव के लोगों में संक्रमण तेजी से फैलेगा
ग्राम वासियों ने मीडिया से बात करते हुए प्रशासन से गुहार लगाई है कि सप्ताह में दो बार आयोजित होने वाली बाजार को अगर बंद नहीं कराया गया, तो हम ग्रामीणों का जीवन संकट में आ जाएगा।
ALSO READ
Rewa LOKAYUKT :रीवा लोकायुक्त ने रिश्वतखोर जनपद CEO को दबोचा
#REWA KHAIRA MARKET,
One Comment