रीवा के समान थाना क्षेत्र की घटना
MP REWA GUNFIRE रीवा । समान थाना क्षेत्र के अरुण नगर में गोलीबारी की घटना प्रकाश में आई है, जहां एसडीओ ने 68 वर्षीय श्रीनिवास तिवारी को लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी है, घायल को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विवाद का कारण अज्ञात
शुरुआती पुलिस जांच में जो सामने आया है बताया जा रहा है कि रात 2 बजे SDO श्रीनिवास तिवारी को फोन कर खुद को गोली मारने की बात कही।
68 वर्षीय श्रीनिवास तिवारी ने (जिनकी जिनकी बेटी एसडीओ सुरेश मिश्रा के यहां ब्याही है,) किसी अनहोनी की आशंका से रात 4:00 बजे ही उसके घर पहुंचे, लेकिन वह घर का दरवाजा नहीं खोला।
इसके बाद आज सुबह श्रीनिवास तिवारी में पुलिस के साथ सुरेश मिश्रा के यहां पहुंचे,
काफी कोशिश के बाद जैसे ही उसने कमरे का दरवाजा खोला, 68 वर्षीय वृद्ध पर बंदूक तान दी।
भागकर बचाई जान
जानकारी के मुताबिक श्रीनिवास तिवारी ने बंदूक देख भागने की कोशिश करें, लेकिन एसडीओ सुरेश मिश्रा ने गोली दाग दी,
गनीमत रही कि गोली वृद्ध के कमर के नीचे लगी, जिसे घायल अवस्था में पुलिस ने संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया।
मीडिया से बात करते हुए वृद्ध की पुत्री ने बताया कि आखिर किस कारण से उसने गोली चलाई, मुझे नहीं पता
लेकिन मेरी बहन अभी भी उसी के घर में फंसी हुई है,
पुलिस भी घटनास्थल पर आरोपी के घर के आस पास मौजूद है, लेकिन आरोपी बंदूक के साथ घर के पोर्च में बैठा है
ऐसे में पुलिस वालों की हिम्मत नहीं पड़ रही है,कि आरोपी को पकड़ लें ।
REWAD
Rewa News :रीवा जिले में 4021 रोगियों ने जीती कोरोना से जंग