रीवा

Rewa news : राज्य स्तरीय शिविर से लौटी छात्राओं का महाविद्यालय ने किया सम्मान-

mp rewa news today

 

rewa news :  पेंटियम प्वाइंट टेक्निकल महाविद्यालय के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना की महिला इकाई के द्वारा राजगढ़ जिले में आयोजित सात दिवसीय शिविर से लौटी स्वयंसेविका संचालि द्विवेदी एवं भावना पांडे का अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय प्रबंधन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की महाविद्यालय इकाई के द्वारा दोनों स्वयंसेवियों को सम्मानित किया गया।
Rewa news: The college honored the girl students who returned from the state level camp-
महाविद्यालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की संयुक्त महिला एवं पुरुष इकाई ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में एक गरिमा में कार्यक्रम का आयोजन नवीन हरदी परिसर में किया जिसमें अतिथि के रूप में नगर की प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ ज्योति सिंह, अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय कंप्यूटर विभाग की प्रो.डॉ नमिता श्रीवास्तव, पुलिस निरीक्षक निशा मिश्रा प्रभारी महिला थाना एवं वरिष्ठ समाजसेविका सुषमा त्रिपाठी मुख्य रूप से उपस्थित रही।
इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ ही नारी सम्मान 2024 पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सम्मान कार्यक्रम में सभी आगंतुक महिलाओं को उनके क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए महाविद्यालय संचालक बी एन त्रिपाठी ने सॉल् श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर महिलाओं का सम्मान करते हुए कहा कि आज मेरी उन्नति और प्रतिष्ठा के पीछे जो एक शक्ति और ऊर्जा कार्य करती वह मेरी जीवनसाथी की है.
जो नित नए कार्यों को करने के लिए सतत प्रेरित करती है। पुरुष इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह सम्मान केवल यहां उपस्थित महिलाओं का बस नहीं हो रहा है बल्कि समस्त मानव जाति का है जिसकी धुरी महिला होती है यही प्रेरणा आने वाली पीढ़ी को अपना सही मार्ग चुनने के लिए प्रेरित करेगी इसका उदाहरण राज्य स्तर शिविर से लौटी स्वयंसेवी छात्राएं हैं जिन्होंने अपने कार्यों से महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के शैक्षणिक संचालक एसके त्रिपाठी महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सीमा शुक्ला एवं महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ अर्चना पटेल सहित समस्त प्राध्यापक एवं छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Related Articles