रीवा न्यूज़ : मध्य प्रदेश के रीवा जिले के पुराने एसपी कार्यालय के पीछे पिस्तौल दिखाकर विवाद कर रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, युवक के पास से अवैध पिस्तौल के साथ-साथ जिंदा कारतूस भी बरामद हुए । बताया गया कि युवक शहर मैं पिस्तौल दिखाकर विवाद को बढ़ावा दे रहा था।
सिविल लाइन पुलिस ने की है कार्यवाही
आपको बता दें कि सिविल लाइन पुलिस ने सूचना के आधार पर यह कार्यवाही की है. युवक की पहचान हनी सिंह निवासी चिरहुला कॉलोनी के रूप में हुई है ।
बताया गया कि पकड़ा गया युवक पहले भी हथियार तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है । और एक बार फिर से उसके पास से अवैध पिस्टल के साथ
जिंदा कारतूस बरामद किया गया है ।
रीवा एसपी विवेक सिंह ने कहा है कि पहले से दर्ज अपराध यह बताते हैं कि आदतन अपराधी है ।
मामले को विवेचना में लिया गया है और वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
मुख्य आरोपी तक जाएगी पुलिस
पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने कहा है कि आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है, यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर यह अवैध हथियार कहां से सप्लाई किया जा रहा है , और इसका नेटवर्क किन जिलों में है, पूछताछ के आधार पर आगे की कार्यवाही करके मुख्य आरोपी तक पहुंचा जाएगा.
आपको बता दें कि रीवा जिले में दिनों दिन अपराधी गतिविधियां बढ़ रही हैं, शहर में अपराध बढ़ने की सबसे बड़ी वजह नशा है, आजकल युवाओं का एक बड़ा वर्ग कोरेक्स और गांजे का सेवन कर रहा है।
और नशे में होकर अपराध को बढ़ावा दे रहा है .
इसके अलावा पैसे की कमी को पूरा करने के लिए भी तरह-तरह के अवैध कार्य किए जाते हैं ।
Rewa News : रिश्ते के भाई ने चार साल की मासूम से किया दरिंदगी, रिश्ता हुआ तार-तार