mp weather:मध्यप्रदेश के रीवा सतना शहडोल में बारिश का अलर्ट जारी
mp weather news: रीवा सतना सीधी समेत विंध्य क्षेत्र में बढ़ेगी ठंड
mp weather news:मध्यप्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने बारिश और ओलावृष्टि अलर्ट जारी किया है.प्रदेश के रीवा,सतना,अनूपपुर, शहडोल मे भी बारिश होने की संभावना जताई गई है.रीवा में रात और सुबह के समय हल्की बारिश का दौर जारी रहा. मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.
रीवा में बारिश का दौर जारी
मध्यप्रदेश के रीवा जिले में आधी रात के बाद से बारिश का दौर जारी है.बारिश होने से जिले के तापमान में कमी दर्ज की गई है. जिससे प्रदेश में सुबह के समय कोहरा और ठंड की बढ़ चुकी है.आने वाले समय में मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट देखी जा सकती है.मध्य प्रदेश में गुरुवार के दिन और शुक्रवार को जबलपुर शहडोल नर्मदा पुरम ग्वालियर संभाग में बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
गुरुवार को नर्मदा पुरम, बैतूल गुना,डिंडोरी,मंडला,छिंदवाड़ा, दमोह के जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यहां पर बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है.
रायसेन,सीहोर, हरदा,बुरहानपुर,खंडवा,शाहजहांपुर मंदसौर,अशोक नगर, उमरिया, कटनी,सिवनी, जबलपुर,बालाघाट, छतरपुर, टीकमगढ़, विदिशा, भोपाल, राजगढ़,खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, धार इंदौर, देवास, आगर मालवा, नीमच, रीवा, सतना, शहडोल, अनूपपुर, नरसिंहपुर,पन्ना,सागर,निमाड़ी जिलों में गरज चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताया गया है.
प्रदेश के कई जिलों में तापमान में गिरावट
प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश एवं ओलावृष्टि होने से प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं. बारिश और ओलावृष्टि से प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.जिससे ठंड बढ़ चुकी है.आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है. बता दें कि मध्य प्रदेश में मौसम में ट्रक लाइन सक्रिय होने की वजह से प्रदेश के कई हिस्सों में ओलावृष्टि के साथ बारिश का दौर जारी है.
प्राथमिक शालाओं में रीवा कलेक्टर ने समय के परिवर्तन के लिए दिया आदेश
रीवा जिले में हो रही बारिश के चलते तापमान में गिरावट देखी जा रही है. कम उम्र के विद्यार्थियों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने प्राथमिक शाला के समय में परिवर्तन के आदेश जारी किए गए हैं.
जारी आदेश के अनुसार नर्सरी कक्षा से पांचवी तक 9:00 से स्कूल संचालित होगी. इससे पहले स्कूल का संचालन नहीं किया जा सकेगा. जिसमें सरकारी गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थाएं शामिल हैं.
rewa news:टीआरएस छात्रों के बीच खूनी संघर्ष छात्र हुए घायल