mp weather :मध्य प्रदेश में मौसम का अलर्ट तेज बारिश के साथ होगी ओलावृष्टि
mp weather :मध्य प्रदेश में 30 नवंबर तक बारिश के आसार
mp weather:नवंबर महीने में मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव लेकर सामने आया है. मौसम विभाग के मिली जानकारी के मुताबिक 30 नवंबर तक प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है.जानकारी के मुताबिक सोमवार को प्रदेश के कुछ जिलों में तेज बारिश हुई. जिससे प्रदेश में तापमान में गिरावट देखी गई है.
मौसम विभाग ने जारी की अलर्ट
मौसम विभाग में अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि 30 नवंबर तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है.सोमवार के दिन उज्जैन और इंदौर में बारिश का सिलसिला जारी रहा.सोमवार के दिन 24 घंटे में खरगोन में 84.4, इंदौर में 50.8, धार में 50.01,खंडवा में 45 उज्जैन में 31 रायसेन में 1.8,ग्वालियर में 0.6 मिली मीटर पानी गिरा.
बारिश होने से तापमान में गिरावट
बारिश और ओलावृष्टि के होने से प्रदेश में तापमान में गिरावट देखी जा रही है.प्रदेश के प्रमुख स्थान पचमढ़ी में 9.8 सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया वहीं पर दतिया में 11.1 टीकमगढ़ में 12 भोपाल में 16.6 ग्वालियर में 13.5 जबलपुर में 13.5 इंदौर में 16.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. आने वाले 48 घंटे में प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.
इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने का अनुमान जताया गया है.नर्मदा पुरम,बैतूल,गुना,डिंडोरी, मंडला छिंदवाड़ा दमोह रायसेन हरदा बुरहानपुर खंडवा शाहजहांपुर,मंदसौर अशोक नगर, उमरिया कटनी सिवनी जबलपुर, बालाघाट, छतरपुर टीकमगढ़ विदिशा भोपाल राजगढ़ खरगोन बड़वानी अलीराजपुर धार इंदौर देवास सागर मालवा नीमच रीवा सतना अनूपपुर शहडोल नरसिंहपुर पन्ना सागर जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
mp weather:मध्यप्रदेश में बारिश की संभावना बढ़ेगी ठंड!
Mp news:दीपावली पर मध्यप्रदेश के छात्रों के लिए छुट्टी का आदेश जारी