रीवाविंध्य

Lalitpur Singrauli railway line: रीवा में 20 दिन बाद किसान करेंगे ट्रेन के सामने आत्महत्या ,पीएम मोदी और शिवराज होंगे जिम्मेदार

 

Lalitpur Singrauli railway line:ललितपुर सिंगरौली रेल परियोजना से प्रभावित बेरोजगार किसान ने हजारो की संख्या में आंदोलन करने जा रहे है। किसानो ने रीवा कलेक्टर प्रतिभा पल को एक ज्ञापन सौपा है। जिसमे इच्छामृत्यु की मान की है। किसान ने कहा की हम रीवा ,सतना ,सिंगरौली ,और पन्ना के किसान एक साथ २० दिन बाद रेल रोको आंदोलन करेंगे।

लगभग 20 दिन बाद किसान आनंद विहार ट्रैन के सामने आत्म हत्या करेंगे। इस पर किसान ने चेताबनी जारी करते हुए किसानो ने कहा की आत्महत्या के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी ,राष्ट्रपति ,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ,सांसद ,विधायक ,SDM ,SP आदि सभी लोग जिम्मेदार होंगे।

Lalitpur Singrauli railway line: क्या है किसानो की मांग

 

१.ललितपुर सीधी सिंगरौली परियोजना में जिन किसानो की भूमि को लिया गया था। उन किसान के परिवार को नौकरी की व्यवस्था करना।

२. किसानो की मांग है की नल, कुआ ,पेड़ पौधे, और बोर रेल परियोजना के अन्तर्गत भूमि अधिग्रहण किया गया है। उनका मुआवजा दिया जाये।
3 . जिन माता बहनो का आवेदनं किया गया है उन्हें तत्काल पूरा किया जाये।

4 .जिन आवेदक की योग्यता अच्छी है। उन्हें चतुर्थ श्रेणी की नौकरी दी जाये।

5 .रेलवे आददको को नौकरी नहीं देती है तो उन्हें हर महीने रेलवे की तरफ से गुजाराके लिए भत्ता दिया जाये।

 

किसानों ने माँग किया है कि जिन आवेदकों के ऊपर

 

 

किसी भी तरह का आपराधिक प्रकरण दर्ज था और रेलवे की तरफ से उनका आवेदन नहीं लिया गया था, अगर अब वह अदालत के द्वारा बरी हो चुके हैं, तो रेलवे विभाग उनका आवेदन लेकर जल्द से जल्द नौकरी देने की व्यवस्था करें।

इसके अलावा जिन किसानों की उम्र ज्यादा हो गई है , तो रेलवे विभाग उन्हें चतुर्थ श्रेणी की अच्छी नौकरी मुहैया कराये।

साथ ही किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर किसानों की मांग पर ध्यान नहीं दिया जाता है तो वह ट्रेन रोककर आत्महत्या करेंगे, जिसकी इजाजत प्रशासन उन्हें दें, किसी भी प्रकार की घटना होने पर राष्ट्रपति प्रधानमंत्री से लेकर नीचे तक जिम्मेदार अधिकारी घटना के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे। फिलहाल देखना होगा कि चुनावी साल में किसानों की कितनी मांगे सुनी जाती है।

 

 

REWA VIDEO VIRAL NEWS :रीवा में दो बहनो के साथ रेप 5 आरोपी गिरफ्तार वीडियो वायरल

 

Rewa news beaking:रीवा के बरदहा घाटी मे युवक ने फंदे से झूलकर की आत्महत्या!

Leave a Reply

Related Articles