विंध्यसीधी

Sidhi Crime :सीधी में कलयुगी माँ और दो मासूम बच्चे… दर्दनाक मौत ये है पूरा मामला

 

Sidhi news :मध्यप्रदेश के सीधी जिले में घटना से मचा हड़कंप

Sidhi MP NEWS : इस वक्त की सबसे बड़ी खबर एक महिला ने 2 बच्चों समेत कुआं में लगाई छलांग मां बेटे तीनों की हुई मौत क्षेत्र में खींचा सनाका पसर गया मातम।

 

 

सीधी ब्रेकिंग:-इस वक्त की बड़ी खबर मध्य प्रदेश के सीधी जिले से आ रही जहां जिले के स्थानीय सिटी कोतवाली क्षेत्र निवासी ग्राम मूडी महिला ने अपने 2 बच्चों समेत कुएं में अज्ञात कारणों से छलांग लगा दी जिसमें मां एवं दो बच्चों सहित तीनों की मौत मौके में हो गई।

 

 

 

बता दें कि सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से सटे गांव मूड़ी का है बताया जाता है कि प्रमिला कुशवाहा पति ओंकार कुशवाहा उम्र तकरीबन 28 वर्ष अज्ञात कारणों से महिला अपने दो बच्चों श्रेयांश एवं सिद्धांत जिनमें एक की उम्र 7 वर्ष वही दूसरे की उम्र 3 वर्ष के साथ कुएं में छलांग लगा दी
जिससे महिला समेत तीनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई जहां सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंचकर बॉडी क रेस्क्यू किया साथ ही अस्थल पंचनामा करते हुए लास शव परीक्षण गृह सीधी लाया गया ।

 

 

जहां शव का परीक्षण उपरांत अंत्येष्टि के लिए लास परिजनों को सौंप दी गई है
वही पुलिस आगे मामले की विवेचना में सक्रियता से लगी हुई है।

 

 

 

फिलहाल सवाल यह उठता है कि आखिरकार महिला 2 बच्चों समेत खुद इतना बड़ा आत्मघाती कदम क्यों उठाया।

 

 

क्या कहना है पुलिस का

 

 

 

आज कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम मूड़ी एक 28 वर्षीय महिला प्रमिला कुशवाहा अपने दो बच्चों श्रेयांश और सिद्धांत जिनमें एक की उम्र 3 वर्ष और दूसरे की 7 वर्ष के साथ कुएं में कूद सुसाइड जैसा मामला आया है

 

 

 

उक्त मामले में मिली जानकारी के अनुसार महिला कई महीनों से गंभीर बीमारी झेल रही थी
जिनकी शहर के अलावा देश के कई बड़े शहरों के बड़ी हॉस्पिटलों में इलाज चल रहा था

 

 

 

जिससे ऐसा माना जाता है कि आहत में आकर महिला ने ऐसा कदम उठाया है
फिलहाल अभी कुछ कहा नहीं जा सकता महिला किस वजह से सुसाइड की है कोतवाली पुलिस उक्त मामले की विवेचना सक्रियता के कर रही है।

 

सतीश मिश्रा टीआई कोतवाली सीधी

 

 

ALSO

REWA NEWS :एसपी साहब… मेरी अनदेखी क्यों? मैं थाना शाहपुर हूं.. प्रभारी विहीन थाना शाहपुर

VIDEO : Rewa RTO से CM शिवराज को जाता है 2 लाख रूपये? वीडियो आया सामने

Leave a Reply

Related Articles