REWA News Today :रीवा जिला पंचायत सीईओ डॉ. सौरभ सोनवणे(Rewa District CEO) की नोटिस से लापरवाह अधिकारियों में मचा हड़कंप
MP REWA NEWS :मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक बार फिर रीवा जिला पंचायत सीईओ डॉ. सौरभ सोनवणे(REWA CEO DR. SAURABHBSONWANE) की कारण बताओ नोटिस से हड़कंप मच गया है । जानकारी के मुताबिक रीवा(Rewa) जिला पंचायत सीईओ ने
जनपद पंचायत नईगढ़ी के खंड पंचायत अधिकारी केपी सिंह एवं गंगेव के खंड पंचायत अधिकारी लालबहादुर सिंह को लापरवाही बरतने पर नोटिस जारी कर दिया गया है । रीवा जिला पंचायत सीईओ ने मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत एक सप्ताह का वेतन राजसात करने हेतु नोटिस जारी कर दिया है. अब इन लापरवाह अधिकारियों को नोटिस का जबाब देना पड़ेगा ।
निर्देशों का नहीं किया गया पालन
जानकारी के मुताबिक सरपंच एवं सचिव को धारा -39 के तहत प्रकरणों की सुनवाई के लिए पत्र जारी किया गया था, जिसे खंड पंचायत अधिकारी के माध्यम से संबंधितों को पत्र तामील कराना था. किन्तु सरपंच सचिव को समय पर सूचना पत्र नहीं मिला, जिसकी वजह से वह नियत सुनवाई में उपस्थित नहीं हों पाये.
व्हाट्सप्प में भी दिया गया था संदेश
नोटिस में उल्लेख किया गया है की कार्यालय द्वारा व्यक्तिगत और व्हाट्सअप पर भी पत्र भेजकर निर्देश दिया गया था, लेकिन उसके वावजूद निर्देशों का पालन नहीं किया गया, जिसकी वजह से खंड पंचायत अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है ।
ALSO MP REWA NEWS :किसानों के लिए फसल बिक्री को लेकर आयी बड़ी खबर, जानिए लेटेस्ट अपडेट
3 Comments