MP SIDHI NEWS: प्राचार्य एवं शिक्षकों की मेहनत ला रही रंग? बच्चे नकल करने को हो रहे मजबूर ?परीक्षा केंद्र में देखा गया सामूहिक नकल ।
MP SIDHI MADHYAPRADESH : सीधी जिले के जनपद पंचायत सिहावल अंतर्गत शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सुड़वार में सामूहिक किताब खोल कर खुलेआम धड़ल्ले के साथ नकल करने का यह मामला प्रकाश में आया है।
शिक्षक व केंद्र अध्यक्ष नहीं रोक पा रहे नकल
बताते चलें कि शिक्षक और प्राचार्य करे तो करे क्या आखिरकार जो विगत आठ महीनों से पढ़ाए थे उसी का परिणाम जीता जागता आप तस्वीरों मे देख सकते हैं उस परीक्षा केंद्र की तस्वीर बयां कर रही है।
शायद शिक्षकों ने मेहनत से पढ़ाया होता तो यह तस्वीर देखने को न मिलती।
और बच्चों को किताब खोल कर लिखने की जरूरत ना पड़ती
वही जो मामले को लेकर पत्रकारों की टीम ने जिला शिक्षा अधिकारी से दूर संचार के माध्यम से मामले की सच्चाई जानने का प्रयास किया लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी ना जाने किस वजह से फोन को रिसीव करना ही उचित नहीं समझा।
WATCH HERE VIDEO :
अब सवाल यह उठता है कि अगर जिले में अगर खुलेआम नकल हो रही है पर जिला शिक्षा अधिकारी भी मजबूर हैं उन्हें भी मामा शिवराज को रिजल्ट का पूरा पूरा हिसाब देना पड़ता है रिजल्ट कम हुआ तो नौकरी खतरे में पड़ सकती है अब स्कूलों में तो पढ़ाई हुई नहीं
इसलिए नकल तो होना स्वभाविक है नकल का होना जिसकी एक बानगी जिले के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सुड़वार में देखने को मिली एक पत्रकार के साथ केंद्राध्यक्ष प्राचार्य किस तरह धमकी दे डालते हैं।
फिलहाल मामले को लेकर पत्रकार के द्वारा बीआरसी सिहावल में लिखित आवेदन पत्र देकर कार्यवाही की मांग की गई है
ALSO Rewa News :रीवा में चाकू घोपकर छात्र की हत्या का वीडियो आया सामने