रीवा

Rewa News : बत्तीस सौ मीटर में फैलाई गई नल जल योजना

एक सप्ताह के अंदर चालू हो जाएगा हर घरों में पानी

Rewa News Today: ठेकेदार अंकित दुबे ने बताया
जी हां आप को बता दूं कि रीवा जिले के मऊगंज विधानसभा क्षेत्र जनपद पंचायत हनुमना की ग्राम पंचायत ठुर्रिहा में 3200 मीटर दूर तक नल जल योजना की पाईप लाईन फैला चुके हैं

Rewa MADHYAPRADESH

जो कि एक सप्ताह के अंदर सभी घरों में पानी मुहैया कराया जाएगा लेकिन अभी कुछ घरों में पानी मुहैया कराने के लिए पाइप लाइन तो बिछा दी गई है लेकिन अभी टोंटी नहीं लगाईं गई है सायद एक सप्ताह में टो टी लग जाए अथवा इनका

कहना भी ग़लत हो सकता है ग्रामीणों को पानी के लिए बड़ा उत्साह दिया गया है अगर ऐसा नहीं हुआ तो उनका दिल शासन प्रशासन के इन सभी आदेशों पर आश्रय खत्म हो जाएगा साथ ही उनके दिलों में गहरी चोट भी लग सकती है।

ALSO Rewa Govindgadh Train : रीवा जिले को मिलेंगी एक और सौगात

Leave a Reply

Related Articles