Rewa News MP: (रीवा न्यूज़ ): रीवा कलेक्टर (Rewa Collector) ने लापरवाह पटवारी और विभागीय अधिकारियों पर बड़ी कार्यवाही की है, जिसके बाद जिला भर में कार्यालयों में हड़कंप मच गया है, यह कार्यवाही रीवा कलेक्टर(Rewa Collector) ने चेतावनी के बाद किया है.
आपको बता दें कि बीते दिनों रीवा कलेक्टर (Rewa Collector Manoj Pushp)ने साफ-साफ कहा था कि सीएम हेल्पलाइन(CM HELPLINE ) निराकरण स्थिति के लिए जिन विभागों की रेटिंग अच्छी नहीं है, अथवा जिन विभागों में ज्यादा सीएम हेल्पलाइन(CM HELPLINE REWA) की शिकायत(Complaints ) पेंडिंग में हैं, उन्हें नोटिस जारी कर निलंबित(Suspended ) किया जा सकता है.
बावजूद इसके जिले भर में आधा दर्जन पटवारियों और विभागीय अधिकारियों द्वारा कलेक्टर(Rewa Collector Manoj Pushp ) के आदेशों का उल्लंघन किया गया.
जिसके बाद रीवा कलेक्टर (Rewa) ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 6 पटवारियों को तत्काल निलंबित कर दिया है, वहीं कुछ विभागीय अधिकारियों को नोटिस जारी किया है, तथा संभागीय आयुक्त को उनके निलंबन (Suspended )के लिए पत्र लिख दिया है.
अक्सर देखा जाता है कि ग्रामीण अपने भूमि से संबंधित कार्यों के लिए इधर-उधर भटकते रहते हैं, पटवारी घूसखोरी और रिश्वतखोरी के चक्कर में काम को पेंडिंग में किये रहते हैं.
उसके बाद तंग आकर ग्रामीण सीएम हेल्पलाइन(Cm HELPLINE REWA ) में शिकायत करते हैं, तानाशाह पटवारी सीएम हेल्पलाइन(Cm HELPLINE rewa) में शिकायत हो जाने के बावजूद शिकायत का निराकरण करने में महीनों ,बरसो लगा देते हैं।
रीवा कलेक्टर द्वारा निलंबित पटवारी(Rewa Collector Suspended patwari)
संदीप रावत हिनौती नईगढ़ी , गोपाल तिवारी तिवनी मनगवां , कमल पाठक डगडउआ नंबर 2 मऊगंज ,
नागेंद्र साहू चाक त्योथर , रामाश्रय कोल कल्याणपुर जवा , पवन सोनी बैजनाथ हुजूर
वही सीएम हेल्पलाइन को लेकर शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता के बावजूद विभागीय अधिकारियों के द्वारा अच्छा प्रदर्शन न किए जाने पर निम्न विभागीय अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर निलंबन के प्रस्ताव के लिए रीवा संभाग आयुक्त को पत्र भी भेजा गया है ।
सिद्धि मुनि दुबे , कनिष्ठ अभियंता , ऊर्जा विभाग
आर एल दीपांकर , प्रधानाध्यापक स्कूल शिक्षा विभाग
वंश लाखन सिंह , नयाब तहसीलदार , राजस्व विभाग
डॉ सरस सोंधिया , नोडल अधिकारी शहरी स्वास्थ्य , लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
श्री के . व्ही सिंह , सहायक यंत्री , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
नीलम उपाध्याय , खाद्य निरीक्षक , नईगढ़ी खाद्य विभाग
रीवा कलेक्टर(Rewa) ने निलंबन की कार्रवाई करते हुए जिले भर में साफ संदेश दिया है कि भ्रष्टाचारियों को माफ नहीं किया जाएगा. शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा
अन्य विभागों के कामों में आएगी तेजी
रीवा कलेक्टर के निलंबन के आदेश के बाद जिले भर में शासकीय कार्यालयों में हड़कंप मच गया है.
और तमाम अधिकारी कर्मचारी सीएम हेल्पलाइन शिकायत को लेकर सजग हो रहे हैं.
लापरवाह अधिकारियों को का डर सताने लगा है कि कहीं उन पर भी रीवा कलेक्टर की गाज ना गिरे.
Also Read This Articles
Sex Tips : गर्मियों में सेक्स का दोगुना मज़ा कैसे ले? जानिए टिप्स/
बड़ी खबर :MP पटवारी भर्ती परीक्षा 2022: 12 जून से भरें जायेंगे आवेदन… जानिए डिटेल्स/
रीवा ब्रेकिंग : भीषण सड़क हादसे में रक्तरंजित हुई सड़क, वाहन के उड़े परखच्चे.. आधा दर्जन लोग चपेट में/
Rewa Riyasat में 120 साल बाद दौड़ी ख़ुशी की लहर, पुत्र रत्न की हुई प्राप्ति/
इस आर्टिकल को इंग्लिश में भी पढ़े