WhatsApp चैट लीक कांड : क्या Arnab Goswami की मुश्किलें बढ़ने वाली है
Arnab Goswami मुंबई! पत्रकार अर्णव गोस्वामी के व्हाट्सएप चैट लीक कांड होने के बाद तमाम तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं,
•आखिर एक पत्रकार को देश की इतनी खुफिया जानकारियां कैसे मिली?
•Arnab Goswami आखिर End to end encryption की बात करने वाले व्हाट्सएप से इतनी जानकारियां सार्वजनिक कैसे हो जाती हैं
• क्या देश की सुरक्षा एजेंसियां इतनी मजबूत हो गई है कि इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की सुरक्षा में आसानी से सेंध लगा सकती हैं
विशेषज्ञों की मानें तो अर्णव के पास देश की सुरक्षा से जुड़ी जानकारियों का होना कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि देश की सत्ताधारी पार्टी से उनकी जो निकलता है वह किसी से छिपी नहीं है अर्णब गोस्वामी अपने चैनल के माध्यम से भाजपा को पॉलिटिकली मदद करते हैं और प्रोपेगेंडा फैलाने से भी कोई हिचक नहीं रखते हैं,
Arnab Goswami news क्योंकि अर्णब गोस्वामी की निकटता पीएम मोदी और अमित शाह से है ऐसे में देश की सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां और फैसले अर्णव को पहले से ही पता होते हैं,
अब सवाल उठता है कि क्या अर्णव गोस्वामी को इन चैट के पब्लिक डोमेन में आ जाने से उन पर कार्यवाही होगी? जाहिर है नहीं, कम से कम तब तक तो नहीं जब तक भाजपा केंद्र में सत्ताधारी है राहुल गांधी ने प्रेस कान्फ्रेंस में
जिस तरह से सरकार पर हमलावर हुए हैं आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी संसद में भी यह मुद्दा उठाने से नहीं हिचकेगी , संभव है मुंबई पुलिस इस मामले पर कुछ कार्यवाही करें, लेकिन अर्णब गोस्वामी के लिए भविष्य में यह मुद्दा काफी मुसीबत भरा हो सकता है,
republic bharat : और देश की विपक्षी पार्टियां संसद से लेकर कोर्ट तक इस मुद्दे पर अर्णव गोस्वामी की टांग खींचेगे! टीआरपी और अन्वय नायक के आत्महत्या का केस तो चल ही रहा है, जिसके कारण आने वाले दिनों में अर्णव गोस्वामी की मुसीबतें बढ़ेगी ही!
ALSO READ
Rewa News : रीवा में दिनदहाड़े अपहरण, ये है पूरा मामला