Vastu Tips: It is very miraculous to keep an idol at this place in the house, it starts raining money.
Vastu Tips for Confidence: जीवन में सकारात्मकता लाने के लिए वास्तु शास्त्र में कई चीजों के बारे में बताया गया है. अगर इन चीजों को घर में सही दिशा और सही जगह पर रख लिया जाए, तो व्यक्ति को इसका लाभ मिलता है.
जिंदगी में सफल होने के लिए आदमी को जरूरत है मन में विश्वास. विश्वास की कीमत पर ही व्यक्ति जो सोचता है वह होने लगता है.
अगर आप कोई चीज सोच सकते हैं तो वह आपको मिल सकती है. इसीलिए कहा जाता है कि जो आदमी जितना सोचता है,
उतना ही पाता है.
वास्तु में ऐसी ही शेर की मूर्ति के बारे में भी बताया गया है. वास्तु के अनुसार घर में शेर की मूर्ति व्यक्ति के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करती है. साथ ही, घर में परिवार के सदस्य तरक्की करते हैं और धन वृद्धि के नए रास्ते बनते है.
व्यक्ति का कमजोर आत्मविश्वास उसे पतन की ओर ले जाता है. ऐसे में जरूरी है कि किसी भी तरह से व्यक्ति के आत्मविश्वास को बढ़ाया जाए. इसके लिए वास्तु शास्त्र में पीतल के शेर की मूर्ति लगाने की सलाह दी गई है. वास्तु जानकारों का कहना है कि घर में अगर शेर की मूर्ति सही दिशा और सही जगह पर रख दी जाए, तो व्यक्ति के अंदर चमत्कारिक रूप से बदलाव देखने को मिलता है. उसका आत्मविश्वास बढ़ता जाता है. इससे घर परिवार में सुख-शांति बनी रहती है और धन का आगम होता रहता है.
शेर की मूर्ति रखने का सही तरीका
आत्मविश्वास वापस पाने या फिर मजबूत करने के लिए घर में पीतल के शेर की मूर्ति रखने की सलाह दी जाती है. कहते हैं कि शेर आत्मविश्वास और शक्ति का प्रतीक है. ऐसे में घर की उत्तर दिशा या उत्तर पूर्व दिशा में पीतल का शेर रख दें. और फिर खुद ही चमत्कार देख लें. व्यक्ति का आत्मविश्वास बहुत तेजी से वृद्धि करेगा. घर में शेर की मूर्ति रखते समय इस बात का ध्यान रखें कि शेर का मुंह घर में केंद्र की ओर हो.
शेर (Lion ) की मूर्ति रखने का महत्व
वास्तु जानकारों के अनुसार घर में शेर (Lion) की मूर्ति रखने से सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy ) का संचार होता है. वहीं, परिवार के सदस्यों में लोकतांत्रिक भावना का भी विकास होता है.
घर (Dream House) के लोगों में आपसी मेल बना रहता है. शेर की मूर्ति रखने से जहां व्यक्ति में आत्मविश्वास बढ़ता है, वहीं इसी के चलते लोगों में सजगता और मजबूती आती है. मन में किसी के लिए हीन भावना नहीं रहती है.
ALSO READ THIS ARTICLES
Indore News: पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट को काटकर बनाया नपुंसक, रंगेहाँथ पकड़ाया/
HF DELUXE BIKE: मात्र 21 हजार में मिल रही HF deluxe SELF स्टार्ट बाइक, ऐसे ख़रीदे/
#What is Vastu, #Vastu kya h in hindi, # vastu all details,