uttarakashi tunnel rescue live:बस कुछ देर में सुरंग में फंसे मजदूर आएंगे बाहर
uttarkashi tunnel rescue live:मजदूरों को जल्द ही सुरंग से निकाला जाएगा बाहर
uttarkashi tunnel resque:उत्तरकाशी में सुरंग में चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का काम लगभग पूरा हो गया है.जानकारी के मुताबिक किसी भी वक्त मजदूरों को बाहर निकाला जा सकता है. जिसके लिए मजदूरों को कहा गया है कि अपने कपड़े व सामान तैयार रखें. मजदूर तक ड्रिलिंग का काम महज कुछ मीटर तक रह गया है.मजदूरों को बाहर निकालने के बाद उनके इलाज के लिए डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया है. सुरंग के बाहर दर्जनों एम्बुलेंस को तैनात किया गया है.इसके अलावा इमरजेंसी के लिए चिनूक हेलीकॉप्टर को भी लगाया गया है.
मजदूर आएंगे बाहर मिलेगी खुशखबरी
सुरंग के अंदर फंसे मजदूरो के बाहर निकालने का इंतजार पूरा देश कर रहा है.रेस्क्यू ऑपरेशन का काम आखिरी पड़ाव पर है. उम्मीद की जा रही है कि कुछ मिनटो में मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा.इस ऑपरेशन के दौरान कई बधाए भी सामने आई थी.लेकिन रेस्क्यू टीम ने हिम्मत दिखाते हुए सभी बढ़ाएं पार कर ली हैं.
उत्तरकाशी के टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.रेस्क्यू ऑपरेशन को 17 दिन बीत चुके हैं.लेकिन सवाल वही बना हुआ है कि आखिर कब तक में मजदूरों को टनल से बाहर निकल जाएगा.इस रेस्क्यू ऑपरेशन में कई बाधा आ चुके हैं. रेस्क्यू का काम तीव्र गति से जारी है.मजदूरों के परिजनों का बुरा हाल है.
बचाव कार्य में आई थी बाधा
रेस्क्यू ऑपरेशन का काम जारी था जिसके लिए भारत सरकार ने अमेरिका से आगर मशीन मंगाई थी.जिसमें बड़ी खराबी आ गई. मजदूर तक पहुंचाने के लिए 80 सेमी व्यास की पाइप 46.9 मीटर तक पहुंचा दी गई.इसी के अंदर अगर मशीन के ड्रिलिंग ब्लैड्स को डालकर आगे की ओर थ्रिलिंग की जा रही थी.इसी दौरान इस्पात की जाली रास्ते में होने की वजह से मशीन का ब्लड टूट कर फस गया. इसके बाद बचाव कार्य में बाधा आ गई. इसके बाद हैदराबाद से दूसरी मशीन मगाई गई.
सेना ने संभाला मोर्चा
न्यूज़ एजेंसी ए एन आई की रिपोर्ट माने तो आगे का बचाव काम में सेना को आगे किया गया है.जानकारी के मुताबिक मैन्युअल ड्रिलिंग का काम सेवा के जवान करेंगे.मजदूरों को बाहर निकालने के लिए मलवा का ड्रिलिंग किया जाएगा.
Rashtriya news:यूट्यूबर मनीष कश्यप को कोर्ट से बड़ी राहत मिली जमानत