CurrentFeaturedNewsराष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय

Umesh Upadhyay death news live :वरिष्ठ पत्रकार उमेश उपाध्याय का निधन

 

 

Umesh Upadhyay death news live delhi : वरिष्ठ पत्रकार उमेश उपाध्याय का निधन हो गया है. वह चार दशक से लंबे समय से कम कर थे। और शानदार व्यक्तित्व के धनी थे मिलनसार थे।

उनके असमय जाने से मीडिया जगत में शोक का माहौल है । कई वरिष्ठ पत्रकारों सहित साथियों ने उनको श्रद्धांजलि दी है।

Umesh Upadhyay death news : वरिष्ठ पत्रकार उमेश उपाध्याय का निधन, मीडिया जगत में शोक

 

 

We are shocked and saddened at the untimely demise of veteran journalist, Umesh Upadhyay.

 

May the almighty give his family and friends enough strength to bear the irreparable loss.

 

He will be missed by his friends in the media fraternity.

 

 

Shri Umesh Upadhyay,a soft spoken senior journalist,author and a wonderful human being passed away today. He was a member of @NimcjOfficial ‘s National Advisory Council.He mentored us in various ways .May his noble soul attain moksha. Jay shree Ram 🙏

 

 

Extremely sad to hear about the untimely demise of veteran journalist, Umesh Upadhyay.

 

May the almighty give his family and friends enough strength to bear the irreparable loss.

 

Om Shanti 🙏🙏

 

 

Extremely sad to hear about the demise of journalist Umesh Upadhyay. He was one of my editors in the beginning of my career. In his later stint as the director of one of the hospitals here, he went out of his way to help my (late) mother receive proper medical treatment during an emergency.

Rest in peace, Umesh ji.

 

 

 

बहुत ही दुःखद। परमात्मा उमेश जी को सद्गति प्रदान करें। देश को और पत्रकारिता को उनकी सेवाओं की इस समय बहुत जरूरत थी।

निर्भीक पत्रकारिता के पक्षधर उमेश जी का असमय जाना सामयिक सूचना संसार की अपूरणीय क्षति है।

उनके परिजनों के प्रति शोक संवेदना प्रेषित कर रहा हूं।

#UmeshUpadhyay

 

 

 

 

 

 

एक अनुभवी पत्रकार व कम्युनिकेटर उमेश उपाध्याय को प्रिंट, रेडियो, टीवी और डिजिटल मीडिया में करीब चार दशकों का अनुभव था। उन्होंने एक ग्राउंड रिपोर्टर से एक अनुभवी संपादक तक का सफर तय किया था।

 

 

इस दौरान उन्होंने ‘प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया’, ‘ऑल इंडिया रेडियो’, ‘डीडी न्यूज’, ‘नेटवर्क18’ और ‘जी न्यूज’ सहित कई अन्य न्यूज नेटवर्क के साथ काम किया। जेएनयू, डीयू और FTII के छात्र रह चुके उमेश उपाध्याय का अंतरराष्ट्रीय संबंधों और मीडिया के प्रति उनका जुनून उनके लेखों में स्पष्ट होता है। उन्होंने कई न्यूज व टॉक शो को प्रड्यूस किया और उसकी एंकरिंग भी की थी।

 

बता दें कि उमेश उपाध्याय ने कुछ समय पहले ही एक किताब ‘वेस्टर्न मीडिया नरेटिव्स ऑन इंडिया फ्रॉम गांधी टू मोदी’ (WESTERN MEDIA NARRATIVES ON INDIA FROM GANDHI TO MODI) लिखी थी।

 

Rewa News : शातिर ठग ने रीवा के व्यापारियों को लगाया 6 करोड़ से अधिक का चूना!

Leave a Reply

Related Articles