नर्मदा घाट पर लगे गैर हिंदू प्रवेश वर्जित के लगाए गए पोस्ट
Today News: नर्मदा पुरम के सेठानी घाट पर गैर हिंदू प्रवेश वर्जित का पोस्टर लगाया गया उसमें लिखा था क्या स्थान सनातनियों एवं सनातन के शुभ कार्यों के लिए संरक्षित है यहां गैर हिंदुओं का वर्जित है
एस.डी.ओ.पी. पराग सैनी का कहना है कि जानकारी मिली कि सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल हो रहा है लेकिन पड़ताल करने पर कहीं पोस्टर नहीं मिला इस पोस्टर की अफवाह करने वाले नंबर की जांच की जा रही है
बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में मुस्लिम समुदाय के लोग नर्मदापुरम के सेठानी घाट पर इकट्ठा हुए हरे झंडे लहराए और धार्मिक नारे भी लगाए।
इस तरह के हिंदू समुदाय के लोग आक्रोशित होकर एक चौराहे पर बैठकर इस नारे का विरोध किया और जय श्रीराम के नारे लगाए। एवं कई संगठन एकत्र होकर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।
किसी की भावना को ठेस पहुंचाना हमारा उद्देश्य नहीं शहर काजी
शहर काजी अशफाक अली के बयान द्वारा कहा गया कि अखाड़ा और आलम निकाला गया था जिसकी चौकी होती है जिसे धोने के लिए घाट पर ले जाया गया था का मुख्य उद्देश किसी की भावना को चोट पहुंचाना नहीं था।
हालांकि शहर काजी ने लगाए गए धार्मिक नारे पर कुछ नहीं कहा जबकि वह घाट हिंदुओं के लिए संरक्षित किया गया है।
रिपोर्ट- के.के.विश्वकर्मा
MP REWA NEWS :टमस नदी में डूबा युवक, मुआवजे की मांग को लेकर चक्कजाम