MP NEWS SIDHI TODAY अमिलिया पुलिस द्वारा प्रतिबंधित क्षेत्र से अवैध रेत का उत्खनन कर परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को किया जप्त

धर्मेंद्र सिंह बघेल पत्रकार
सीधी : ख़बर सिंहावल क्षेत्र
MP NEWS SIDHI TODAY सीधी पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव महोदय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंजूलता पटले के कुशल निर्देशन व एसडीओपी चुरहट एवं थाना प्रभारी अमिलिया अभिषेक सिंह परिहार के मार्गदर्शन में अमिलिया पुलिस व्दारा जप्त किया गया एक नग ट्रैक्टर मय लोड अवैध रेत (बालू) के।
मामले का विवरण दिनांक 08/02/22 को समय करीब 12.30 बजे रात मुखविर से सूचना मिली कि रामपति साकेत निवासी उक्सा पोस्ट हिनौती हाल पाही रामनगर खुर्द थाना अमिलिया जिला सीधी का अपने HMT ट्रैक्टर ट्राली से रामनगर खुर्द के सोन नदी घाट से रेत चोरी कर रहा है
MP NEWS SIDHI TODAY मुखविर की सूचना तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु अमिलिया पुलिस स्टाफ तथा अमिलिया थाने के शासकीय वाहन MP 03 A 2074 के रामनगर खुर्द सोन नदी घाट पहुंचे कि पुलिस को देखकर रामपति साकेत ट्रैक्टर तथा लेबर ट्रैक्टर ट्राली को छोड़कर रात का फायदा उठाकर भाग गये। जो एक ट्राली में फुल ट्राली रेत लोड थी तथा बिना नम्बरी HMT ट्रैक्टर में जिसका इंजन नम्बर 17319 एवं चेचिस नम्बर 14840 लेख है।
जो सोन घड़ियाल प्रतिबंधित क्षेत्र में सोन नदी में अवैध रूप से रेत उत्खनन कर परिवहन करना व वन्य जल जीवो के जीवन को संकट में डालना तथा पर्यावरण को नुकसान पहुंचाना व रेत (खनिज) की चोरी करने जैसे अपराध घटित किया गया है। जो आरोपी चालक रामपति साकेत निवासी उक्सा पोस्ट हिनौती हाल पाही रामनगर खुर्द थाना अमिलिया जिला सीधी के विरुद्ध थाना अमिलिया अप. क्र. 49/22 धारा 379,414 ताहि 4/21 खान खनिज अधि एवं धारा 2,41.52 भा. वन्य अधि धारा
27.29,39(डी).51 वन्य जीव संरक्षण अधि, धारा 15 पर्यावरण संरक्षण अधि का कायम कर विवेचना में लिया गया। व आरोपी चालक की पता तलास की जारी है।
अवैध रेत उत्खनन के सम्पूर्ण कार्यवाही में —- थाना प्रभारी अमिलिया उनि अभिषेक सिंह परिहार, चौकी प्रभारी सिहावल उनि पूनम सिह सउनि सुनील पाठक प्रआर आरक्षक राजेन्द्र सिंह, अविनेश चौधरी, दिनेश सिंह, प्रकाश सिंह,
महेन्द्र तिवारी, सदन सिह अरुणेन्द्र पटेल अभिषेक त्रिपाठी , जीतेन्द्र सिंह, संदीप चतुर्वेदी, प्रभात तिवारी आर. चालक अखिलेश तिवारी का कार्यवाही में विशेष योगदान रहा। Rewa Breaking : रिश्वतखोर पटवारी को लोकायुक्त ने दबोचा, ये रहा मामला