
Rewa News :गोलियों की गडगड़ाहट से थर्राया रीवा,एजी कॉलेज चौराहा पर मचा हड़कम
Rewa MP Crime News : Rewa News Rewa trembled with gunshots, raging at AG College intersection
REWA ME CHALI GOLI
शहर में अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं, आलम यह है कि अब खुलेआम वह वारदातो को अंजाम दे रहे हैं।
Rewa News MP: रीवा शहर में अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं, आलम यह है कि अब खुलेआम वह वारदातो को अंजाम दे रहे हैं।
शुक्रवार की देर शाम एजी कॉलेज चौराहा में बाइक सवार दो नकाबपोशो ने पिंकू सरदार की दुकान पर फॉयर कर दिया। दुकान से चाय लेने जा रहे उनके कर्मचारी के पेट के नीचे गोली जा धंसी और वह बुरी तरह से घायल हो गया।
घायल को एसजीएमएच ले जाकर उपचार कराया जा रहा है। बताया गया कि घटना की जानकारी होते ही कई थानो का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और जांच की जा रही है। बताया गया कि बाइक सवार अपाची में सवार होकर आए थे,
वहीं चर्चा में कहा जा रहा है कि उक्त अरोपियों का टारगेट दुकान के मालिक व अन्य थे लेकिन गोली नोकर को लग गई, हालांकि पुलिस जांच में जुटी हुई है।
ALSO READ THIS ARTICLES
lemon and pepper – घर और ऑफिस के बाहर क्यों लटकाते हैं नींबू-मिर्च? इसके पीछे छिपा है अनोखा विज्ञान
बाघेश्वर धाम सरकार में घर बैठे अर्जी कैसे लगाए, जानिए प्रोसेस/