सीधी

SIDHI NEWS : मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना अंतर्गत लाभ लेने करें आवेदन

SIDHI NEWS : सहायक संचालक मत्स्योद्योग ने जानकारी देकर बताया कि मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना अंतर्गत सीधी जिले में नवाचार के रूप में झींगा पालन की गतिविधियों को बढ़ावा देने, मत्स्य विक्रय के लिए स्मार्ट फिश पार्लर की स्थापना तथा प्रशिक्षण हेतु संचालनालय मत्स्योद्योग मध्यप्रदेश, भोपाल से भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य प्राप्त हुए हैं।
MOHAN YADAV IN REWA
उन्होंने बताया कि ऐसे व्यक्तिगत मत्स्य पालक, ग्रामीण तालाबों के पट्टाधारक, स्व सहायता समूूह, मछुआ सहकारी समितियां जो प्रशिक्षण प्राप्त कर ग्रामीण तालाबों में झींगा पालन का कार्य करने हेतु इच्छुक हैं उन्हें शासन द्वारा आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जाएगी। हितग्राही जो इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं शीघ्र अपना आवेदन कार्यालय सहायक संचालक मत्स्योद्योग जिला सीधी वीथिका परिसर (कलेक्ट्रेट के सामने) में कार्यालीन समय में जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 8889026748 या 7692001789 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Related Articles