मध्यप्रदेश

KATNI NEWS : राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा में 4246 परीक्षार्थी शामिल हुए

जिले के 15 परीक्षा केन्द्रों में संपन्न हुई परीक्षा

KATNI NEWS : टनी – माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा 2024-25 का आयोजन रविवार 1 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से जिले के 15 परीक्षा केन्द्रों में किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री पी.पी.सिंह ने बताया कि रविवार को जिले के 15 परीक्षा केंद्रों में आयोजित राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा हेतु जिले के कुल पंजीकृत 4 हजार 536 छात्रों में से 4 हजार 246 छात्र उपस्थित तथा 300 छात्र अनुपस्थित रहे। इस परीक्षा में परीक्षार्थियों की 93.60 प्रतिशत उपस्थिति रही है।

परीक्षा केन्द्र पर छात्रों की उपस्थिति

जिले के 15 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित राष्ट्रीय मींस कम मैरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा 2024-25 के दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहोरीबंद में 371, शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहोरीबंद में 327, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पान उमरिया में 338 और शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पान उमरिया में 270 तथा शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ढीमरखेड़ा में 270 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। इसी प्रकार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रीठी में 314, शासकीय
मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रीठी में 146 छात्र, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधवनगर में 301 छात्र तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एन.के.जे में 237, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वेंकट वार्ड में 201 एवं शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटनी में 224, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़वारा में 386, शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़वारा में 329 तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विजयराघवगढ़ में 382 और शासकीय कन्या हाई स्कूल विजयराघवगढ़ में 140 छात्र परीक्षा में शामिल हुए।

Leave a Reply

Related Articles