Mp election 2023:कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी होने पर शिवराज सिंह ने बोला कांग्रेस पर हमला

Mp election 2023:मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने दूसरी सूची जारी कर दी है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ टिकट कमलनाथ ले गए कुछ टिकट दिग्विजय सिंह बाकी सब हाथ मलते रह गए.उन्होंने आरोप लगाते हुए कांग्रेस के नेता अपने पुत्रों को स्थापित करने के लिए कोशिश कर रहे हैं.
शिवराज सिंह ने इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन अजीब गठबंधन है. दिल्ली में दोस्ती और राज्यों में कुश्ती. उन्होंने आगे लिखा कि जिस दिन इंडिया गठबंधन बना था. हमने कह दिया था कि यह बेमेल गठबंधन है.घमंड़िया गठबंधन है.इनमें न लोगों के विचार एक हैं और ना दिल का मेल है केवल मोदी जी की लोकप्रियता से घबराकर यह बेमेल गठबंधन बना था जो बनी के पहले ही टूट रहा है. इंडिया गठबंधन ने मध्य प्रदेश में रैली तय की थी जो कमलनाथ जी ने कैंसिल करवा दी.
शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस की दूसरी लिस्ट पर भी निशाना साधा है.हम आपको बता दें कि कांग्रेस ने 85 नए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं इस तरह कुल 88 नाम की घोषणा हुई है लिस्ट जारी करते हुए कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी केवल विधायक बनने के लिए नहीं खड़े हैं. बल्कि प्रदेश का भविष्य सुधारने के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं.
महाशिवराज सिंह ने तंज करते हुए कांग्रेस को कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय टिकट ले गए बाकी सब लोग ठगे रह गए
Rewa news:रीवा से राजेंद्र शर्मा बने कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र शुक्ला को देंगे टक्कर