MP SIDHI NEWS : मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है , जहां पर शादी के बाद ननद अपनी ससुराल चली गई तो ननद की जगह उसकी भाभी ने स्कूल में नौकरी करने लगी। पूरे फर्जी वाड़े का खुलासा होते ही शिक्षा विभाग हरकत में आया, और संकुल प्राचार्य को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई।
ये है पूरा मामला
दरअसल यह पूरा मामला सीधी जिले कि जनपद शिक्षा केंद्र सिहावल अंतर्गत संकुल केंद्र हटवा खास के एक परिसर एक शाला में संचालित माध्यमिक शाला खाड़ी का है। जहा प्राथमिक शाला मुसलमान टोला मे अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य सोनम सोनी कर रही है लेकिन वह सिर्फ कागजों में रहती है, बल्कि इसके विपरीत उनके जगह पर उनकी भाभी शुभी सोनी बच्चों के पढ़ाने का कार्य करती है। वही सोनम सोनी अपने पतिगृह में रहती हैं। जबकि उनकी भाभी जो पढ़ाने आती हैं वह किसी भी प्रकार के बच्चों को पढ़ने के लिए पात्रता नहीं रखती हैं।
बच्चों ने कर दिया खुलासा
बच्चों ने बताया है की पहले दूसरी मैडम आती थी, और उनकी शादी हो गई उसके बाद उनकी क्लास लेने सुभी मैडम अब पढ़ाने आती है।
सीधी जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमलाल मिश्रा ने बताया कि मामला मीडिया की वजह से संज्ञान आया है. इस मामले में संकुल प्राचार्य से जांच करवाई जाएगी. जो भी दोषी होगा उस पर कठोर कार्यवाही की जावेगी।
APSU REWA NEWS :अवधेशप्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के नोडल अधिकारी व उनकी टीम की लापरवाही आई सामने