SIDHI NEWS : मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद से संबंध नवांकुर संस्था गीतांजलि जन कल्याण समिति जमुआर द्वारा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवदत्त उर्मलिया के मुख्य आतिथ्य और विकास खंड समन्वयक अनिल पाठक के विशिष्ट आतिथ्य और नवांकुर संस्था गीतांजलि जन कल्याण समिति जमुआर के अध्यक्ष रविशंकर मिश्र और विकासखंड सिहावल के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पतुलखी में संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के सभी परामर्शदाता और बीएसडब्ल्यू, एमएसडब्ल्यू के छात्रों की उपस्थिति में विश्व एड्स दिवस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
रविशंकर मिश्र द्वारा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का संचालन करते हुए एचआईवी एड्स फैलने के कारण जिसमे असुरक्षित यौन संबंध से, एचआईवी संक्रमित माता से पैदा हुए शिशु में, एचआईवी संक्रमित सिरिंज के प्रयोग से, एचआईवी संक्रमित खून किसी अन्य व्यक्ति के शरीर में चढ़ाने से होता है इसलिए जागरूकता ही बचाव है के विषय में बताया गया। विकास खंड समन्वयक द्वारा छात्रों को फील्ड में अपने प्रायोगिक कार्य करने के साथ ही सभी विभागों के साथ मिलकर जन जागरूकता करने के लिए प्रेरित किया
गया और किसी व्यक्ति में एचआईवी के लक्षण जैसे शरीर का वजन कम हो रहा हो, शरीर और जोड़ों में दर्द, बुखार हो तो जांच कराए जांच की सुविधा हर शासकीय स्वास्थ्य संस्थान में उपलब्ध है और जांच के बाद पॉजिटिव आने पर दवा प्राप्त कर नियमित दवा खाने के लिए प्रेरित करना और सुरक्षा के उपाय अपनाने के साथ ही जन जागरूकता फैलाएं। मुख्य अतिथि जिला समन्वयक शिवदत्त उर्मलिया द्वारा बताया गया कि एचआईवी एड्स से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी हो जाती है और कोई भी बीमारी जल्दी हो जाती है और जल्दी ठीक भी नही होती जिसके लिए जागरूकता जरूरी है। साथ ही सभी परामर्श दाता और छात्र अपने गांव में बैठक कर
जागरूकता कार्यक्रम, बैठक, रैली, आयोजित करे और शासन की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताए और जरुरत मंद तक पहुंचने में सहयोग करें तभी छात्रों में नेतृत्व का विकास होगा और यही मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम का उद्देश्य है। कार्यक्रम के अंत में परामर्शदाता गोविंद प्रसाद गौतम के द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया गया।
इस कार्यक्रम में परामर्शदाता संदीप नामदेव, ध्रुव कांत द्विवेदी, स्वाती तिवारी, पुष्पराज पटेल, बीएसडब्ल्यू, एमएसडब्ल्यू के छात्र, छात्रा प्रस्फुटन समितियों के सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता शिवबरण पांडे और विद्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।