Sidhi News : मप्र शासन खेल और युवा कल्याण विभाग मंत्रालय भोपाल एवं संचालनालय खेल और युवा कल्याण मप्र भोपाल द्वारा मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिवस ’’राष्ट्रीय खेल दिवस’’ के अवसर पर दिनांक 26 से 31 अगस्त 2024 के मध्य खेल सप्ताह मनाये जाने एवं 29.08.2024 को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रदेश में विभिन्न खेल कार्यक्रम का आयोजन कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक डाॅ रविन्द्र वर्मा (नियंत्रण कर्ता अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग) सीधी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव (जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी) सीधी के कृशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जिला स्तर एवं समस्त विकासखण्ड में दिनांक 27.08.2024 से 31.08.2024 तक विभिन्न खेल कार्यक्रम कबड्डी, खो-खो, फुटबाल, वालीवाल, प्लेंक चैलेंज, रस्साकसी, रस्सीकूद, कुर्सी दौड़, बैडमिंटन का आयोजन जिला खेल प्रशिक्षक एवं ब्लाक समन्वयक द्वारा शिक्षा विभाग एवं वरिष्ठ खिलाड़ियों के सहयोग से किया गया।
29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिवस ’’राष्ट्रीय खेल दिवस’’ के अवसर पर जिला मुख्यालय पर कुंवर अर्जुन सिंह सामुदायिक भवन सीधी में बैडमिंटन प्रतियोगिता एवं शा0उ0मा0वि0 क्रमांक-02 में कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन डाॅ. रविन्द्र वर्मा पुलिस अधीक्षक सीधी के मुख्य आतिथ्य, डाॅ. अनूप मिश्रा अध्यक्ष क्रीड़ा भारती सीधी की अध्यक्षता, अरविन्द श्रीवास्तव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी) सीधी के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मेजर ध्यानचन्द जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया तत्पश्चात् बैडमिंटन प्रतियोगिता का फायनल मैच खेला गया। उक्त आयोजन क्रीड़ा भारती सीधी एवं खेल और युवा कल्याण विभाग सीधी के समन्वय से किया गया।
ब्लाक स्तर पर दिनांक 29 अगस्त को ब्लाक कुसमी के एकलव्य आवासीय विद्यालय टमसार में कबड्डी, ब्लाक सिहावल के कौशल मेमोरियल विद्यालय कुचवाही में रस्सीकूद, ब्लाक मझौली के शा0उ0मा0वि0 पथरौला में हैण्डबाल एवं कबड्डी, ब्लाक रामपुर नैकिन के मोहिनीदेवी स्टेडियम चुरहट में रस्साकसी खेल का आयोजन ब्लाॅक समन्वयकों के द्वारा कराया गया।
Rewa News : कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठकों का आयोजन दो सितम्बर को